ETV Bharat / state

बांका: अष्ट कमल मंदिर में भव्य महाआरती का आयोजन, 3 धर्मों का दिखा संगम

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 1:48 PM IST

महाआरती का आयोजन लक्ष्मी नारायण मंदिर सरोवर के मध्य स्थित पथ में हुआ. इसके ठीक सामने अतिथियों के मंच का निर्माण कराया गया था. अष्ट कमल मंदिर सहित पूरे पापहरणी को एलईडी लाइटों से सजाया गया था.

banka
महाआरती

बांका: जिले के बौसी स्थित अष्ट कमल मंदिर में अंसारा इंटरनेशनल क्लब की ओर से पहली बार महाआरती का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के प्रखंडों से लोग शामिल हुए. घंटा, शंख की ध्वनि और मंत्रोच्चार ने कई घंटे तक पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया था. महाआरती में मुख्य अतिथि के रुप में डीएम कुंदन कुमार, पूर्व सांसद पुतुल कुमारी, पटना डीएसपी दीप्ति आर्या और अमरपुर के विधायक जनार्दन मांझी सहित कई लोग उपस्थित रहे.

banka
अष्ट कमल मंदिर

एलईडी लाइटों से मंदिर को सजाया गया
बता दें कि महाआरती का आयोजन लक्ष्मी नारायण मंदिर सरोवर के मध्य स्थित पथ में हुआ. इसके ठीक सामने अतिथियों के मंच का निर्माण कराया गया था. अष्ट कमल मंदिर सहित पूरे पापहरणी को एलईडी लाइटों से सजाया गया था. आयोजन को सफल बनाने में आसरा के अध्यक्ष देवाशीष पांडे सचिव राजीव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

अष्ट कमल मंदिर में भव्य महाआरती का आयोजन

तीन धर्मों का दिखा संगम
महाआरती आयोजन के वक्त मंदिर में एक साथ तीन धर्मों का संगम दिखा. बड़ी संख्या में वनवासी सफा धर्मावलंबी सोहराय पर पापहरणी में डुबकी लगा रहे थे. उनका धार्मिक अनुष्ठान लगातार जारी रहा. इसी बीच जैन संप्रदाय के लोग भी बड़ी संख्या में जैन मंदिर में पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे. सनातनी लोगों की महाआरती मंदिर की खूबसूरती बयां कर रही थी. इस संगम को देखकर लोगों ने काफी तारीफ की.

बांका: जिले के बौसी स्थित अष्ट कमल मंदिर में अंसारा इंटरनेशनल क्लब की ओर से पहली बार महाआरती का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के प्रखंडों से लोग शामिल हुए. घंटा, शंख की ध्वनि और मंत्रोच्चार ने कई घंटे तक पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया था. महाआरती में मुख्य अतिथि के रुप में डीएम कुंदन कुमार, पूर्व सांसद पुतुल कुमारी, पटना डीएसपी दीप्ति आर्या और अमरपुर के विधायक जनार्दन मांझी सहित कई लोग उपस्थित रहे.

banka
अष्ट कमल मंदिर

एलईडी लाइटों से मंदिर को सजाया गया
बता दें कि महाआरती का आयोजन लक्ष्मी नारायण मंदिर सरोवर के मध्य स्थित पथ में हुआ. इसके ठीक सामने अतिथियों के मंच का निर्माण कराया गया था. अष्ट कमल मंदिर सहित पूरे पापहरणी को एलईडी लाइटों से सजाया गया था. आयोजन को सफल बनाने में आसरा के अध्यक्ष देवाशीष पांडे सचिव राजीव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

अष्ट कमल मंदिर में भव्य महाआरती का आयोजन

तीन धर्मों का दिखा संगम
महाआरती आयोजन के वक्त मंदिर में एक साथ तीन धर्मों का संगम दिखा. बड़ी संख्या में वनवासी सफा धर्मावलंबी सोहराय पर पापहरणी में डुबकी लगा रहे थे. उनका धार्मिक अनुष्ठान लगातार जारी रहा. इसी बीच जैन संप्रदाय के लोग भी बड़ी संख्या में जैन मंदिर में पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे. सनातनी लोगों की महाआरती मंदिर की खूबसूरती बयां कर रही थी. इस संगम को देखकर लोगों ने काफी तारीफ की.

Intro:बौसी के पापहरणी में शनिवार देर शाम अष्ट कमल मंदिर अलौकिक मनोरम दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। जो हर किसी को सुकून देने के लिए काफी था। पहली बार मंदार में भव्य महाआरती का आयोजन हुआ। पंडित संजीव झा की अगुवाई में 7 पंडितों ने इस आरती को संपन्न कराया।
Body:बांका: बांका जिले के बौसी स्थित मंदार में पहली बार महा आरती को देखने बड़ी संख्या में आसपास के प्रखंडों से भी लोग जमा हुए थे। घंटा, शंख की ध्वनि और मंत्रोच्चार ने कई घण्टे तक पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पहली बार मंदार में इतनी भव्य महाआरती का आयोजन अंसारा इंटरनेशनल क्लब ने आयोजित कराया था ।इसमें मुख्य अतिथि के रुप में होमगार्ड के महानिदेशक राकेश कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि कमांडेंट होमगार्ड चंदन कुमार कुशवाहा, डीएम कुंदन कुमार, पूर्व सांसद पुतुल कुमारी, सफा धर्म की गुरु माता रेखा हेंब्रम, अमरपुर के विधायक जनार्दन मांझी आर एस एस के सूबेदार सिंह, पटना डीएसपी दीप्ति आर्या, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।Conclusion:आरती स्थल- महा आरती का आयोजन लक्ष्मी नारायण मंदिर सरोवर के मध्य स्थित पथ में हुआ इसके ठीक सामने अतिथियों का मंच का निर्माण कराया गया था ।अष्ट कमल मंदिर सहित पूरे पापहरणी को एलईडी लाइटों से सजाया गया था। मंदार का विहंगम दृश्य देखने लायक था। आयोजन को सफल बनाने में आसरा के अध्यक्ष देवाशीष पांडे सचिव राजीव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

तीन धर्मो का समागम रहा आरती केंद्र- महा आरती आयोजन के वक्त मंदार में एक साथ तीन धर्मों का संगम दिखा। बड़ी संख्या में बनवासी सफा धर्मावलंबी सोहराय पर पापहरणी में डुबकी लगा रहे थे। उसका धार्मिक अनुष्ठान लगातार जारी रहा। इसी बीच जैन संप्रदाय के लोग हुई बड़ी संख्या में जैन मंदिर में पूजा अर्चना के लिए मंदार पहुँचते रहे। इसी बीच सनातनी लोगों की महाआरती भी मंदार की खूबसूरती को चार चांद लगा रही थी। कई लोग इस संगम को देखकर वाह-वाह कहे बिना नहीं रुक रहे थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.