ETV Bharat / state

Banka Madarsa Blast: मदरसे के इमाम की मौत, FSL को विस्फोट में मिले बारूद के अंश - bomb blast NEWS BANKA

बांका जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर नवटोलिया गांव के मदरसा में भयंकर विस्फोट हो गया, ब्लास्ट में मदरसा जमींदोज हो गया है, वहीं इमाम की भी मौत हो गई है. शुरुआती जांच में FSL को बारूद के अंश मिले हैं.

मदरसा में विस्फोट
मदरसा में विस्फोट
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 10:30 AM IST

Updated : Jun 8, 2021, 6:19 PM IST

बांकाः नवटोलिया इलाके की मस्जिद के पास ब्लास्ट हुआ है. धमाके में 50 साल पुराना मदरसा पूरी तरह से जमींदोज हो गया है. फॉरेंसिक टीम (Forensic Science Laboratory) को जांच में बारूद का अंश मिला है. कहीं न कहीं पूरा मामला एक बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है. फिलहाल इस धमाके में इमाम मोहम्मद अब्दुल सत्तार मोमिन की भी मौत हो गई है.

भागलपुर से पहुंची FSL की टीम
भागलपुर (Bhagalpur)से जांच के लिए पहुंची FSL (Forensic Science Laboratory) की टीम के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टया बम विस्फोट होने की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. टीम ने धमाके वाली जगह से मिले सैंपल को इकट्ठा करके लैब में भेजा है. मौके पर मिली चप्पल को भी टीम ने संदिग्ध मानते हुए लैब भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ही ब्लास्ट का खुलासा हो पाएगा.

संदिग्ध की तलाश में छापेमारी
संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गांव से सारे पुरुष गायब थे. मस्जिद के मौलवी का कोई पता नहीं चल रहा है. मौके पर 4 से 5 थाने की पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है. खुद एसपी अरविंद कुमार गुप्ता भी मौके पर मौजूद हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कुछ लोगों को चिह्नित भी किया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया हुआ है.

देखें रिपोर्ट- FSL और एसपी का बयान

मौके पर मिले खून और बारूद के अंश
FSL की टीम को मौके से खून और कपड़ों के सैंपल के अलावा विस्फोट वाली जगह पर बारूद के अंश मिले हैं. जेसीबी से मलबा हटाने के बाद मिल रहे सामान को जांच टीम लैब भेज रही है.

बांका मस्जिद विस्फोट
सैंपल इकट्ठा करती FSL

इसे भी पढ़ें: प्रेम विवाह के बाद लड़के ने मांगी दहेज, नहीं देने पर अपनाने से किया इंकार, लड़की के पक्ष में आए गांव वाले

पूरा आसमान हुआ धुआं-धुआं
आपको बता दें कि नवटोलिया के ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब 8:00 बजे भयंकर विस्फोट की आवाज सुनाई दी. इसके बाद आसमान में धुआं दिखाई देने लगा. ग्रामीणों ने बताया कि विस्फोट में जमींदोज हुआ मदरसा पिछले 2 महीने से बंद है. अभी फिलहाल यहां बच्चों की पढ़ाई नहीं चल रही है. स्थानीय महिला ने इसके पीछे साजिश बताया है.


देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें:Banka Crime News: क्षत-विक्षत अवस्था में झाड़ियों से मिला महिला का शव

बांकाः नवटोलिया इलाके की मस्जिद के पास ब्लास्ट हुआ है. धमाके में 50 साल पुराना मदरसा पूरी तरह से जमींदोज हो गया है. फॉरेंसिक टीम (Forensic Science Laboratory) को जांच में बारूद का अंश मिला है. कहीं न कहीं पूरा मामला एक बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है. फिलहाल इस धमाके में इमाम मोहम्मद अब्दुल सत्तार मोमिन की भी मौत हो गई है.

भागलपुर से पहुंची FSL की टीम
भागलपुर (Bhagalpur)से जांच के लिए पहुंची FSL (Forensic Science Laboratory) की टीम के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टया बम विस्फोट होने की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. टीम ने धमाके वाली जगह से मिले सैंपल को इकट्ठा करके लैब में भेजा है. मौके पर मिली चप्पल को भी टीम ने संदिग्ध मानते हुए लैब भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ही ब्लास्ट का खुलासा हो पाएगा.

संदिग्ध की तलाश में छापेमारी
संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गांव से सारे पुरुष गायब थे. मस्जिद के मौलवी का कोई पता नहीं चल रहा है. मौके पर 4 से 5 थाने की पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है. खुद एसपी अरविंद कुमार गुप्ता भी मौके पर मौजूद हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कुछ लोगों को चिह्नित भी किया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया हुआ है.

देखें रिपोर्ट- FSL और एसपी का बयान

मौके पर मिले खून और बारूद के अंश
FSL की टीम को मौके से खून और कपड़ों के सैंपल के अलावा विस्फोट वाली जगह पर बारूद के अंश मिले हैं. जेसीबी से मलबा हटाने के बाद मिल रहे सामान को जांच टीम लैब भेज रही है.

बांका मस्जिद विस्फोट
सैंपल इकट्ठा करती FSL

इसे भी पढ़ें: प्रेम विवाह के बाद लड़के ने मांगी दहेज, नहीं देने पर अपनाने से किया इंकार, लड़की के पक्ष में आए गांव वाले

पूरा आसमान हुआ धुआं-धुआं
आपको बता दें कि नवटोलिया के ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब 8:00 बजे भयंकर विस्फोट की आवाज सुनाई दी. इसके बाद आसमान में धुआं दिखाई देने लगा. ग्रामीणों ने बताया कि विस्फोट में जमींदोज हुआ मदरसा पिछले 2 महीने से बंद है. अभी फिलहाल यहां बच्चों की पढ़ाई नहीं चल रही है. स्थानीय महिला ने इसके पीछे साजिश बताया है.


देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें:Banka Crime News: क्षत-विक्षत अवस्था में झाड़ियों से मिला महिला का शव

Last Updated : Jun 8, 2021, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.