ETV Bharat / state

बांका: पछुआ हवा ने बढ़ाई ठिठुरन, लुढके पारे ने लोगों की बढ़ाई मुसीबत - lowest tepmreature measured in banka

कृषि विज्ञान केंद्र बांका के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक सोमवार को बांका का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहा. वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 3 दिन तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

banka
घना कोहरा
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 11:47 PM IST

बांका: बिहार में इन दिनों ठंड के कहर से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बांका भी कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की चपेट में है. लगातार चल रहे पछुआ हवा और घने कोहरे छाए रहने के कारण ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं, सोमवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया.

लगातार चल रही पछुआ हवा और घने कोहरे छाए रहने के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. आलम ये है कि सूरज की रोशनी भी लोगों को नसीब नहीं हो रही है. वहीं, घने कोहरे की वजह से परिचालन पर भी काफी असर पड़ रहा है.

banka
कोहरे का कहर

वैज्ञानिकों का क्या है मानना
कृषि विज्ञान केंद्र बांका के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक सोमवार को बांका का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहा. वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 3 दिन तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. आगे मौसम और भी सर्द होने वाला है. बांका सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह-शाम घने कोहरे की चपेट में रहेंगे. वहीं, मंगलवार को भी न्यूनतम 6 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री तापमान रहने का अनुमान है.

banka
आलाव के सहारे जी रहे लोग

बांका में दो दशक पुराना रिकॉर्ड टूटा
ठंड की भयावह स्थिति का पता इस बात से चलता है कि इस बार की ठंड ने पिछले दो दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते दो दशक में न्यूनतम 6 डिग्री तक तापमान कभी नहीं पहुंचा था. जिला प्रशासन ने कहीं-कहीं अलाव की तो व्यवस्था की है. लेकिन, वह नाकाम साबित हो रही है.

बांका से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बारिश की भी है संभावना
कृषि विज्ञान केंद्र बांका के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक कुछ इलाकों में दोपहर को हल्की धूप से राहत मिल सकती है. लेकिन, शाम से देर सुबह तक ठंड चरम पर होगी और घने कोहरे छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में दो और तीन जनवरी को हल्की बारिश भी हो सकती है.

बांका: बिहार में इन दिनों ठंड के कहर से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बांका भी कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की चपेट में है. लगातार चल रहे पछुआ हवा और घने कोहरे छाए रहने के कारण ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं, सोमवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया.

लगातार चल रही पछुआ हवा और घने कोहरे छाए रहने के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. आलम ये है कि सूरज की रोशनी भी लोगों को नसीब नहीं हो रही है. वहीं, घने कोहरे की वजह से परिचालन पर भी काफी असर पड़ रहा है.

banka
कोहरे का कहर

वैज्ञानिकों का क्या है मानना
कृषि विज्ञान केंद्र बांका के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक सोमवार को बांका का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहा. वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 3 दिन तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. आगे मौसम और भी सर्द होने वाला है. बांका सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह-शाम घने कोहरे की चपेट में रहेंगे. वहीं, मंगलवार को भी न्यूनतम 6 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री तापमान रहने का अनुमान है.

banka
आलाव के सहारे जी रहे लोग

बांका में दो दशक पुराना रिकॉर्ड टूटा
ठंड की भयावह स्थिति का पता इस बात से चलता है कि इस बार की ठंड ने पिछले दो दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते दो दशक में न्यूनतम 6 डिग्री तक तापमान कभी नहीं पहुंचा था. जिला प्रशासन ने कहीं-कहीं अलाव की तो व्यवस्था की है. लेकिन, वह नाकाम साबित हो रही है.

बांका से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बारिश की भी है संभावना
कृषि विज्ञान केंद्र बांका के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक कुछ इलाकों में दोपहर को हल्की धूप से राहत मिल सकती है. लेकिन, शाम से देर सुबह तक ठंड चरम पर होगी और घने कोहरे छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में दो और तीन जनवरी को हल्की बारिश भी हो सकती है.

Intro:बांका कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की चपेट में है। लगातार चल रहे पछुआ हवा और घने कोहरे छाए रहने के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। सोमवार को वर्कर का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया।



Body:- लगातार चल रही पछुआ हवा और घने कोहरे छाए रहने की वजह से ठिठुरन बढ़ी

- ठंड की वजह से आम जनजीवन हो रहा है प्रभावित

- बांका में ठंड का दो दशक पुराना रिकॉर्ड टूटा

- बांका में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंचा

- मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक तीन दिनों तक नहीं है राहत की उम्मीद

- दो और तीन जनवरी को है बारिश की संभावना

- जिला प्रशासन के द्वारा मुहैया कराए गए अलाव नाकाफी हो रहा है साबित

बांका। जिले में लगातार चल रही पछुआ हवा और घने कोहरे छाए रहने के कारण बांका में ठिठुरन बढ़ गई है और आम जनजीवन मानो ठहर सा गया है। बादलों की ओठ में सूर्य के छिपे रहने की वजह से धूप का लोगों को दर्शन नहीं हो पा रहा है। अल सुबह लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। ठंड की वजह से लोग अपने घरों में ही दुबके रहते हैं। कृषि विज्ञान केंद्र बांका के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक सोमवार को बांका का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहा।

अगले 3 दिनों तक ठंड से राहत नहीं
बांका कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 3 दिन तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। आगे मौसम और भी सर्द होने वाला है। बांका सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह-शाम घने कोहरे की चपेट में रहेंगे। तापमान काफी नीचे चला गया है। लगातार पछुआ हवा चलने की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है। तापमान बांका में 6 डिग्री पहुंच गया है। वहीं रविवार को 6 डिग्री दर्ज किया गया था। मंगलवार को भी न्यूनतम 6 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री तापमान रहने का अनुमान है।

बांका में दो दशक पुराना रिकॉर्ड टूटा
ठंड की भयावह स्थिति का पता इस बात से चलता है कि इस बार की ठंड ने पिछले दो दशक का रिकॉर्ड तोड़ कर रख दिया है। बीते दो दशक में न्यूनतम 6 डिग्री तक तापमान कभी नहीं पहुंचा था। जिला प्रशासन ने कहीं-कहीं अलाव की तो व्यवस्था की है, लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहा है। लोग अपने स्तर से अलाव जला रहे हैं और अपने आप को गर्म रखने का कोशिश कर रहे हैं।

बारिश की भी है संभावना
कृषि विज्ञान केंद्र बांका के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक कुछ इलाकों में दोपहर को हल्की धूप से राहत मिल सकती है। लेकिन शाम से देर सुबह तक ठंड चरम पर होगी और घने कोहरे छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में दो और तीन जनवरी को हल्की बारिश भी हो सकती है।




Conclusion:कोहरे के कारण परिचालन भी प्रभावित
घने कोहरे की वजह से बसों से लेकर ट्रेनों के परिचालन भी प्रभावित हो रहे हैं। सोमवार को बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब एक घंटे लेट पहुंची। वहीं सड़कों पर घने कोहरे छाए रहने की वजह से बस चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह-सुबह इक्का-दुक्का छोटे वाहन सड़कों पर दिखाई पड़ते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.