ETV Bharat / state

बांका: प्रेमिका की हत्या मामले में प्रेमी का पिता अभी भी फरार

बांका में प्रेमिका की हत्या मामले में प्रेमी का पिता अभी भी फरार है. वहीं, प्रेमी सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें लड़के ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी थी.

banka murder
banka murder
author img

By

Published : May 11, 2021, 10:50 PM IST

बांका (रजौन): बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर गांव निवासी रविंदर यादव के 25 वर्षीय पुत्र सोनू ने रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत कठौन गांव निवासी कृत्यानंद यादव की 19 वर्षीय बेटी को शादी करने का बहाना बनाकर बुलाया था. जिसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. सोमवार को बाराहाट पुलिस ने हत्या के मामले में प्रेमी सोनू को गिरफ्तार कर लिया था.

इसे भी पढ़ेंः शर्मनाक तस्वीर: पीएमसीएच प्रशासन की मर गई संवेदना, ठेले पर ढोए रहे शव, नहीं मिला शव वाहन

कठोन निवासी मृतिका के पिता के बयान पर बाराहाट थाना में प्रेम और उनके पिता के खिलाफ हत्या और दहेज की मांग किए जाने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है. जिसके बाद पिता अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.

“हरिपुर निवासी सोनू और मेरी बहन का बहुत दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर युवक ने 21 मार्च को मेरी बहन से शादी करने की बात कही थी. हम लोग बाहर रहते थे. जिसके कारण 24 अप्रैल को पहुंचे तो सीधे शादी करने से इनकार करने लगा. तीन लाख और एक अपाची बाइक देने पर शादी करने की बात कहने लगे. गरीब परिवार रहने की वजह से डिमांड पूरा नहीं कर सके. इसके बाद लड़के के पिता ने दूसरी जगह शादी तय कर दी. जिसकी जानकारी बहन को हो गई और उसने जगन्नाथपुर गांव पहुंचकर अपनी प्रेम प्रसंग के बारे में बताया तो उसकी शादी टूट गई. जिसको लेकर लड़के वाले आग बबूला हो गए थे. बहन 9 मई को बाराहाट थाना पहुंचकर शिकायत करने गई थी. जिसकी सोनू को भनक लग गयी. फिर उसने फोन कर मेरी बहन को कोर्ट मैरिज शादी करने की बात कह कर घर पर बुलाया और मेरी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी”- नितेश कुमार, मृतिका का भाई

कई बार थाने में लगाई गुहार
मृतिका के भाई ने बताया कि इसके पूर्व रजौन, बाराहाट थाना और बांका महिला थाना में पहुंच कर शादी को लेकर कई बार गुहार लगा चुकी थी. अपनी शादी को लेकर रजौन थाने का कई दिनों तक चक्कर लगाते-लगाते थक गई थी. साथ ही थानाध्यक्ष से भी मृतिका ने गुहार लगाई थी. लेकिन किसी ने उसकी एक भी नहीं सुनी. समय पर कार्रवाई की जाती तो जान बच सकती थी. एक थाने से दूसरे थाने तक चक्कर लगाते-लगाते हत्या हो गई.

इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं परिजनों का का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद मृतिका की मां की स्थिति भी नाजुक होते जा रही है.

बांका (रजौन): बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर गांव निवासी रविंदर यादव के 25 वर्षीय पुत्र सोनू ने रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत कठौन गांव निवासी कृत्यानंद यादव की 19 वर्षीय बेटी को शादी करने का बहाना बनाकर बुलाया था. जिसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. सोमवार को बाराहाट पुलिस ने हत्या के मामले में प्रेमी सोनू को गिरफ्तार कर लिया था.

इसे भी पढ़ेंः शर्मनाक तस्वीर: पीएमसीएच प्रशासन की मर गई संवेदना, ठेले पर ढोए रहे शव, नहीं मिला शव वाहन

कठोन निवासी मृतिका के पिता के बयान पर बाराहाट थाना में प्रेम और उनके पिता के खिलाफ हत्या और दहेज की मांग किए जाने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है. जिसके बाद पिता अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.

“हरिपुर निवासी सोनू और मेरी बहन का बहुत दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर युवक ने 21 मार्च को मेरी बहन से शादी करने की बात कही थी. हम लोग बाहर रहते थे. जिसके कारण 24 अप्रैल को पहुंचे तो सीधे शादी करने से इनकार करने लगा. तीन लाख और एक अपाची बाइक देने पर शादी करने की बात कहने लगे. गरीब परिवार रहने की वजह से डिमांड पूरा नहीं कर सके. इसके बाद लड़के के पिता ने दूसरी जगह शादी तय कर दी. जिसकी जानकारी बहन को हो गई और उसने जगन्नाथपुर गांव पहुंचकर अपनी प्रेम प्रसंग के बारे में बताया तो उसकी शादी टूट गई. जिसको लेकर लड़के वाले आग बबूला हो गए थे. बहन 9 मई को बाराहाट थाना पहुंचकर शिकायत करने गई थी. जिसकी सोनू को भनक लग गयी. फिर उसने फोन कर मेरी बहन को कोर्ट मैरिज शादी करने की बात कह कर घर पर बुलाया और मेरी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी”- नितेश कुमार, मृतिका का भाई

कई बार थाने में लगाई गुहार
मृतिका के भाई ने बताया कि इसके पूर्व रजौन, बाराहाट थाना और बांका महिला थाना में पहुंच कर शादी को लेकर कई बार गुहार लगा चुकी थी. अपनी शादी को लेकर रजौन थाने का कई दिनों तक चक्कर लगाते-लगाते थक गई थी. साथ ही थानाध्यक्ष से भी मृतिका ने गुहार लगाई थी. लेकिन किसी ने उसकी एक भी नहीं सुनी. समय पर कार्रवाई की जाती तो जान बच सकती थी. एक थाने से दूसरे थाने तक चक्कर लगाते-लगाते हत्या हो गई.

इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं परिजनों का का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद मृतिका की मां की स्थिति भी नाजुक होते जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.