ETV Bharat / state

Banka News: प्रेमी युगल ने रचाया अंतरजातीय विवाह, कोर्ट मैरिज कर खाई साथ जीने की कसम

बांका में एक प्रेमी जोड़े ने कोर्ट मैरेज कर ली. प्रेमी युगल ने अपने परिवार वालों के विरूद्ध जाकर ये शादी रचाई. फिलहाल दोनों के परिजवार वालों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में प्रेमी युगल ने की कोर्ट मैरेज
बांका में प्रेमी युगल ने की कोर्ट मैरेज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2023, 11:59 AM IST

बांका: बिहार के बांका जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत आनंदपुर ओपी क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने भाग कर कोर्ट मैरिज कर ली. दोनों के बीच बीते छह साल से प्रेम संबंध चल रहा था. लड़की और लड़के के घरवालों को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था, जिसके बाद प्रेमी युगल ने भागकर बांका कोर्ट में शादी रचा ली. मंगलवार को दोनों ने कोर्ट में विवाह किया और उसके बाद लड़का-लड़की को लेकर अपने घर पहुंचा.

ये भी पढ़ें- Banka News: रॉन्ग नंबर से हुआ प्यार, मुंबई से बिहार पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने मंदिर में कराई शादी

प्रेमी युगल ने कोर्ट में रचाई शादी: पूरा मामला आनंदपुर ओपी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव का है. प्रेमी जोड़े के फरार होने के बाद दोनों के परिजनों ने आनंदपुर ओपी थाने में आवेदन दिया है. आनंदपुर ओपी थाना क्षेत्र के बोगईया पंचायत उत्तरी वारने ग्राम निवासी प्रकाश दास के पुत्र रंजन कुमार (25 वर्ष) और मुंगेर जिले के लडूई गांव विजय कापरी के पुत्री मुस्कान कुमारी (20 वर्ष) जो की अपने मामा घर आनंदपुर ओपी थाना क्षेत्र के मथुरा नारायणडीह गांव में रहकर पढ़ाई करती था.

6 साल से दोनों के बीच चल रहा था प्रेम: पढाई के दौरान ही दोनों के बीच पिछले छह वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों बराबर मिलते-जुलते रहते थे, लेकिन दोनों की जाति अलग रहने के कारण परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे. इससे कुछ माह पूर्व भी प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों के परिजनों में विवाद हुआ था. जिसमें दोनों परिवार के सदस्यों ने बैठकर मामले को सुलझा लिया था. इस बीच लड़का सूरत काम करने के लिए चला गया.

मामले को सुलझाने की हो रही कोशिश: गुजरात से वापस आने के बाद फिर दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा, मजबूरन प्रेमी युगल ने बांका कोर्ट में जाकर शादी रचा ली. यह अंतर्जातीय विवाह इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आनंदपुर पुलिस एएसआई सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन प्रेमी युगल के जिद पर पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा. अब ग्रामीण दोनों परिवारों के बीच मेलमिलाप करा कर इस मामले को रफादफा कराने का प्रयास कर रहे हैं.

बांका: बिहार के बांका जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत आनंदपुर ओपी क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने भाग कर कोर्ट मैरिज कर ली. दोनों के बीच बीते छह साल से प्रेम संबंध चल रहा था. लड़की और लड़के के घरवालों को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था, जिसके बाद प्रेमी युगल ने भागकर बांका कोर्ट में शादी रचा ली. मंगलवार को दोनों ने कोर्ट में विवाह किया और उसके बाद लड़का-लड़की को लेकर अपने घर पहुंचा.

ये भी पढ़ें- Banka News: रॉन्ग नंबर से हुआ प्यार, मुंबई से बिहार पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने मंदिर में कराई शादी

प्रेमी युगल ने कोर्ट में रचाई शादी: पूरा मामला आनंदपुर ओपी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव का है. प्रेमी जोड़े के फरार होने के बाद दोनों के परिजनों ने आनंदपुर ओपी थाने में आवेदन दिया है. आनंदपुर ओपी थाना क्षेत्र के बोगईया पंचायत उत्तरी वारने ग्राम निवासी प्रकाश दास के पुत्र रंजन कुमार (25 वर्ष) और मुंगेर जिले के लडूई गांव विजय कापरी के पुत्री मुस्कान कुमारी (20 वर्ष) जो की अपने मामा घर आनंदपुर ओपी थाना क्षेत्र के मथुरा नारायणडीह गांव में रहकर पढ़ाई करती था.

6 साल से दोनों के बीच चल रहा था प्रेम: पढाई के दौरान ही दोनों के बीच पिछले छह वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों बराबर मिलते-जुलते रहते थे, लेकिन दोनों की जाति अलग रहने के कारण परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे. इससे कुछ माह पूर्व भी प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों के परिजनों में विवाद हुआ था. जिसमें दोनों परिवार के सदस्यों ने बैठकर मामले को सुलझा लिया था. इस बीच लड़का सूरत काम करने के लिए चला गया.

मामले को सुलझाने की हो रही कोशिश: गुजरात से वापस आने के बाद फिर दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा, मजबूरन प्रेमी युगल ने बांका कोर्ट में जाकर शादी रचा ली. यह अंतर्जातीय विवाह इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आनंदपुर पुलिस एएसआई सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन प्रेमी युगल के जिद पर पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा. अब ग्रामीण दोनों परिवारों के बीच मेलमिलाप करा कर इस मामले को रफादफा कराने का प्रयास कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.