बाका : कटोरिया थाना इलाके में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. स्थानीय मुखिया की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
ये भी पढ़ें : कोरोना से पिता और 3 बेटे की हो गई थी मौत, मंत्री ने मृतक के आश्रित को सौंपे चेक
लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग
बताया जा रहा है कि दोनों में लंबे समय से प्रेम प्रसंग था लेकिन उनके घरवालों को यह नागवार गुजर रहा था. प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलते ही 6 माह युवक को उसके परिजनों ने उसे कोलकाता भेज दिया था. युवती को उसके मामा के घर भेज दिया गया था लेकिन मोबाइल फोन के जरिये दोनों में बातचीत होती रही. तीन दिन पूर्व ही युवती अपने गांव आई थी. प्रेमिका के आने की सूचना मिलते ही एक दिन पूर्व युवक भी गांव पहुंच गया.
ये भी पढ़ें : बांका: ना बैंड, ना बाजा, ना बारात... साइकिल चलाकर शादी करने पहुंचा दूल्हा
पेड़ से लटकर दे दी जान
परिवार वालों की सख्ती से परेशान शनिवार रात करीब आठ बजे दोनों घर से फरार हो गए. इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी मगर देर रात तक उनका कोई पता नहीं चला.
रविवार की सुबह गांव के बाहर सरूआ जोर के पास एक जामुन के पेड़ से दोनों का शव लटक रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि जोड़े ने आत्महत्या की है. विस्तृत जांच जारी है.