ETV Bharat / state

Loot In Banka: बांका में सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख की लूट, विरोध किया तो चला दी गोली - ETV Bharat news

Banka Crime News बांका में लूट का एक मामला सामने आया है. यहां एक सीएसपी संचालक को पांच बदमाशों ने हथियार दिखाकर 1.50 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर...

बांका में लूटपाट
बांका में लूटपाट
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 4:10 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 5:21 PM IST

बांका: बिहार के बांका में अपराध के मामले बढ़ गए हैं. आए दिन हत्या और लूट के जैसे मामले बदमाश अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिला मुख्यालय के दुधारी के पास का है. जहां हथियार से लैस पांच बदमाशों ने बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहे सीएसपी संचालक से लूटपाट की है. (Miscreants opened fire in Banka) पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने 1.50 लाख कैश लूट लिये. घटना की शिकायत थाने में की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : बांका: 24 घंटे में चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, गहने और नकदी समेत 2 युवक गिरफ्तार

फायरिंग में बाल-बाल बचे सीएसपी संचालक : लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि सीएसपी संचालक बाल-बाल बच गए. सीएसपी संचालक विजय कुमार यादव प्रखंड के दुधारी स्थित एसबीआई शाखा से पैसे निकालकर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे वे बाइक सहित सड़क पर गिर गए. विजय ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी. गोली विजय के सिर को छूते हुए निकल गई. इसी बीच पांचों बदमाशों ने उनसे डेढ़ लाख रुपये लूटा और बेलहर की ओर फरार हो गए.


"पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. शिकायत के बाद पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बैंक से ही विजय यादव की रेकी की जा रही थी. सुनसान जगह देखकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया." -शम्भू यादव, बांका थानाध्यक्ष

पुलिस कर रही है छापेमारी : पीड़ित सीएसपी संचालक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. बांका थानाध्यक्ष शम्भू यादव ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीड़ित विजय यादव को चोटें आई हैं. इस कारण उन्हें बांका के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बांका एसपी एवं सभी थाना अध्यक्ष द्वारा सीएसपी संचालक को अधिक राशि लेकर कही भी आने जाने की जानकारी पुलिस को देने का निर्देश दिया गया है. जिससे पुलिस उस रास्ते पर निगरानी कर सके और अपराधियों को पकड़ सके. लेकिन सीएसपी संचालक इस पर अमल नहीं कर रही है. जिससे इस प्रकार की घटना हो जाती है.



बांका: बिहार के बांका में अपराध के मामले बढ़ गए हैं. आए दिन हत्या और लूट के जैसे मामले बदमाश अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिला मुख्यालय के दुधारी के पास का है. जहां हथियार से लैस पांच बदमाशों ने बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहे सीएसपी संचालक से लूटपाट की है. (Miscreants opened fire in Banka) पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने 1.50 लाख कैश लूट लिये. घटना की शिकायत थाने में की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : बांका: 24 घंटे में चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, गहने और नकदी समेत 2 युवक गिरफ्तार

फायरिंग में बाल-बाल बचे सीएसपी संचालक : लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि सीएसपी संचालक बाल-बाल बच गए. सीएसपी संचालक विजय कुमार यादव प्रखंड के दुधारी स्थित एसबीआई शाखा से पैसे निकालकर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे वे बाइक सहित सड़क पर गिर गए. विजय ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी. गोली विजय के सिर को छूते हुए निकल गई. इसी बीच पांचों बदमाशों ने उनसे डेढ़ लाख रुपये लूटा और बेलहर की ओर फरार हो गए.


"पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. शिकायत के बाद पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बैंक से ही विजय यादव की रेकी की जा रही थी. सुनसान जगह देखकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया." -शम्भू यादव, बांका थानाध्यक्ष

पुलिस कर रही है छापेमारी : पीड़ित सीएसपी संचालक ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. बांका थानाध्यक्ष शम्भू यादव ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीड़ित विजय यादव को चोटें आई हैं. इस कारण उन्हें बांका के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बांका एसपी एवं सभी थाना अध्यक्ष द्वारा सीएसपी संचालक को अधिक राशि लेकर कही भी आने जाने की जानकारी पुलिस को देने का निर्देश दिया गया है. जिससे पुलिस उस रास्ते पर निगरानी कर सके और अपराधियों को पकड़ सके. लेकिन सीएसपी संचालक इस पर अमल नहीं कर रही है. जिससे इस प्रकार की घटना हो जाती है.



Last Updated : Jan 13, 2023, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.