ETV Bharat / state

5 महीने तक गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन, पीएम की पहल को लेकर LJP ने दी बधाई - वैश्विक महामारी

लोजपा जिलाध्यक्ष बेबी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान गरीबों को 5 महीने तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराने की बेहतर पहल की है. इस नेक कार्य की प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है.

banka
लोजपा कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 2:34 PM IST

बांका: वैश्विक महामारी के दौरान लोगों को खाद्यान्न की समस्या न हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 महीने तक मुफ्त राशन देने का बड़ा फैसला लिया है. पार्टी के कार्यकर्ता के साथ-साथ एनडीए के घटक दल भी इसकी प्रशंसा कर रहे हैं. लोजपा कार्यकर्ताओं ने इस पहल के लिए पीएम मोदी, केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान की प्रशंसा की.

पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान लोजपा जिलाध्यक्ष बेबी यादव ने बताया कि देश के 80 करोड़ लोगों को पांच महीने तक सरकार की ओर से मुफ्त राशन के साथ-साथ एक किलो दाल भी दिया जाएगा. इसमें मंत्री रामविलास पासवान का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

राशन कार्ड बनवाने का काम करेंगे लोजपा कार्यकर्ता
बेबी यादव ने बताया कि हर जरूरतमंदों तक खाद्यान्न की पहुंच हो. इसके लिए लोजपा के तमाम कार्यकर्ता जिले से लेकर पंचायत स्तर पर काम करेंगे. ऐसे लोग जिनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है. उनके राशन कार्ड बनवाने में सहयोग करेंगे. लोजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि गांव-गांव जाकर गरीबों का राशन कार्ड बनवाया जाए. इसके साथ-साथ यदि राशन कार्ड रहने के बावजूद खाद्यान्न नहीं मिल रहा है तो उन्हें खाद्यान्न दिलाने का भी काम करें.

पूरे विश्व में हो रही है प्रशंसा
लोजपा जिलाध्यक्ष बेबी यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान को इस नेक कार्य के लिए बांका के तमाम कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी में भारत सरकार की ओर से गरीबों के लिए उठाए गए इस कदम की पूरे विश्व में प्रशंसा हो रही है. यह सरकार समाज में दबे-कुचले लोगों को आगे लाने का काम कर रही है.

बांका: वैश्विक महामारी के दौरान लोगों को खाद्यान्न की समस्या न हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 महीने तक मुफ्त राशन देने का बड़ा फैसला लिया है. पार्टी के कार्यकर्ता के साथ-साथ एनडीए के घटक दल भी इसकी प्रशंसा कर रहे हैं. लोजपा कार्यकर्ताओं ने इस पहल के लिए पीएम मोदी, केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान की प्रशंसा की.

पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान लोजपा जिलाध्यक्ष बेबी यादव ने बताया कि देश के 80 करोड़ लोगों को पांच महीने तक सरकार की ओर से मुफ्त राशन के साथ-साथ एक किलो दाल भी दिया जाएगा. इसमें मंत्री रामविलास पासवान का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

राशन कार्ड बनवाने का काम करेंगे लोजपा कार्यकर्ता
बेबी यादव ने बताया कि हर जरूरतमंदों तक खाद्यान्न की पहुंच हो. इसके लिए लोजपा के तमाम कार्यकर्ता जिले से लेकर पंचायत स्तर पर काम करेंगे. ऐसे लोग जिनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है. उनके राशन कार्ड बनवाने में सहयोग करेंगे. लोजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि गांव-गांव जाकर गरीबों का राशन कार्ड बनवाया जाए. इसके साथ-साथ यदि राशन कार्ड रहने के बावजूद खाद्यान्न नहीं मिल रहा है तो उन्हें खाद्यान्न दिलाने का भी काम करें.

पूरे विश्व में हो रही है प्रशंसा
लोजपा जिलाध्यक्ष बेबी यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान को इस नेक कार्य के लिए बांका के तमाम कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी में भारत सरकार की ओर से गरीबों के लिए उठाए गए इस कदम की पूरे विश्व में प्रशंसा हो रही है. यह सरकार समाज में दबे-कुचले लोगों को आगे लाने का काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.