बांकाः एलजेपी प्रदेश संसदीय बोर्ड के सदस्य सह सदस्यता अभियान के संयोजक संजय सिंह बांका पहुंचे. जहां उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर बेलहर सीट पर दावेदारी पेश की. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए संभावित प्रत्याशी को 25 हजार नए सदस्य बनाने होंगे.
सदस्यता अभियान के लिए पार्टी कार्यालय में बैठक
सदस्यता अभियान को गति देने के लिए एलजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. जहां एलजेपी बिहार प्रदेश संसदीय बोर्ड के सदस्य संजय सिंह शामिल हुए. बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि डेढ़ लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. 25 हजार से अधिक नए सदस्य बनाने वाले कार्यकर्ता को ही एलजेपी टिकट देगी.
ये भी पढ़ेंः पवन वर्मा पर बोले नीतीश कुमार- हमें कोई लिखित पत्र नहीं मिला है जो जवाब दें
'बांका में दो सीटों पर हो सकती है दावेदारी'
संजय सिंह ने कहा कि एलजेपी इस बार स्थानीय मुद्दे पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बांका के बेलहर विधानसभा क्षेत्र पर दावेदारी पेश की. साथ ही कहा कि एलजेपी ने इस बार 119 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. जबकि बांका जिले में बेलहर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं ने लक्षय से ज्यादा सदस्य जोड़ने का काम किया तो बांका जिले के दो विधानसभा क्षेत्र पर भी दावेदारी पेश की जा सकती है.
14 अप्रैल को पटना में होगी विशाल रैली
संसदीय बोर्ड के सदस्य संजय सिंह ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है. जिसमें बांका जिले के तमाम कार्यकर्ताओं को शामिल होने का उन्होंने आह्वान किया. साथ ही इस विशाल रैली को सफल बनाने में योगदान देने की भी अपील की.