ETV Bharat / state

बांका: एंबुलेंस सहित विदेशी शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 26, 2020, 5:38 PM IST

जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर श्याम बाजार के समीप पुलिस ने 509 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस कार्रवाई में एक एम्बुलेंस को भी जब्त किया गया है.

बांका
बांका

बांका: जिले में शराब की तस्करी का काम धड़ल्ले से जारी है. चोरी छिपे शराब ले जाने के लिए तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाते हैं. लगातार छापेमारी के बाद भी शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. बौंसी थाना क्षेत्र के श्यामबाजार के समीप पुलिस ने एंबुलेंस में बनाए गए तहखाने में छिपाकर 509 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बौंसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सघन वाहन जांच अभियान चलाकर श्याम बाजार के पास से तस्करों को गिरफ्तार किया है.

तीन तस्करों को किया गया गिरफ्तार
बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर बौंसी के रास्ते शराब की बड़ी खेप गुजर रही है. वाहन जांच में थाना क्षेत्र के श्याम बाजार के पास एंबुलेंस वाहन को जांच के लिए रोका गया. शराब की खेप ले जाने के लिए एंबुलेंस में तहखाना तक बनाया गया. जांच के क्रम में 509 बोतल शराब बरामद किया गया. वहीं तीन तस्कर को गिरफ्तार करते हुए शराब लदे एम्बुलेंस को भी जब्त कर लिया गया. शराब को झारखंड से भागलपुर ले जाया जा रहा था.

बांका
शराब को झारखंड से भागलपुर एंबुलेंस ले जाया जा रहा था.

शराब तस्कर भागलपुर के निवासी
बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के क्रम में तीनों युवक ने बताया कि झारखंड से शराब भागलपुर ले जाया जा रहा था. जिन तीन तस्करों की गिरफ्तारी हुई है उनमें भागलपुर के जगदीशपुर थाना अंतर्गत बैजानी गांव निवासी चितरंजन पांडेय, इशाकचक मोहल्ला, भागलपुर निवासी गौतम कुमार और इशाकचक का संदीप कुमार शामिल है. एंबुलेंस के रूप में टाटा सुमो वाहन को इस्तेमाल किया जा रहा था. तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

बांका: जिले में शराब की तस्करी का काम धड़ल्ले से जारी है. चोरी छिपे शराब ले जाने के लिए तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाते हैं. लगातार छापेमारी के बाद भी शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. बौंसी थाना क्षेत्र के श्यामबाजार के समीप पुलिस ने एंबुलेंस में बनाए गए तहखाने में छिपाकर 509 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बौंसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सघन वाहन जांच अभियान चलाकर श्याम बाजार के पास से तस्करों को गिरफ्तार किया है.

तीन तस्करों को किया गया गिरफ्तार
बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर बौंसी के रास्ते शराब की बड़ी खेप गुजर रही है. वाहन जांच में थाना क्षेत्र के श्याम बाजार के पास एंबुलेंस वाहन को जांच के लिए रोका गया. शराब की खेप ले जाने के लिए एंबुलेंस में तहखाना तक बनाया गया. जांच के क्रम में 509 बोतल शराब बरामद किया गया. वहीं तीन तस्कर को गिरफ्तार करते हुए शराब लदे एम्बुलेंस को भी जब्त कर लिया गया. शराब को झारखंड से भागलपुर ले जाया जा रहा था.

बांका
शराब को झारखंड से भागलपुर एंबुलेंस ले जाया जा रहा था.

शराब तस्कर भागलपुर के निवासी
बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के क्रम में तीनों युवक ने बताया कि झारखंड से शराब भागलपुर ले जाया जा रहा था. जिन तीन तस्करों की गिरफ्तारी हुई है उनमें भागलपुर के जगदीशपुर थाना अंतर्गत बैजानी गांव निवासी चितरंजन पांडेय, इशाकचक मोहल्ला, भागलपुर निवासी गौतम कुमार और इशाकचक का संदीप कुमार शामिल है. एंबुलेंस के रूप में टाटा सुमो वाहन को इस्तेमाल किया जा रहा था. तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.