बांका: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बीच राज्य में सीमावर्ती सड़क मार्गों के माध्यम से अवैध शराब तस्करी का धंधा जारी है. वहीं शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने जिला पुलिस के साथ मिलकर एक मिनी ट्रक से 453 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया (Liquor Loaded Truck Recovered In Banka) है. पुलिस ने शराब लदे वाहन को जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें-अरवल में 685 लीटर विदेशी शराब जब्त, ट्रक का चालक और खलासी गिरफ्तार
"मिनी ट्रक से 453 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया है. मामले में वाहन चालक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फरार आरोपी चालक और मालिक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है."अरविंद कुमार राय, बौंसी थानाध्यक्ष
कार्टन के नीचे रखी गई थी शराब की बोतलेंः मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान झारखंड की तरफ से नीले रंग की मिनी ट्रक वाहन पर अवैध शराब के आने की सूचना मिली थी. जांच टीम ने नीले रंग के खाली कबाड़ी के कार्टन लदे वाहन को रुकवा कर उसकी तलाशी ली तो शराब तस्करी का खुलासा हुआ. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि गाड़ी में कबाड़ी के कार्टन के नीचे रखे 1548 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. विदेशी शराब कार्टन के भीतर छिपा कर रखा गया था. उत्पाद विभाग की टीम जब्त शराब और वाहन को अपने साथ बांका ले गई. फिलहाल मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-शराबबंदी कानून के कारण बिहार में विदेशी पर्यटकों की संख्या में कमी- IRCTC