ETV Bharat / state

बांका: चीर नदी में मिला लवारिस शव, सीमा विवाद में उलक्षी दो थानों की पुलिस

धोरैया और पंजवाड़ा थाना की पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. चीर नदी में लवारिस शव मिलने के बाद पुलिस सीमा विवाद में उलक्षी रही. शव को बरामद करने की बजाए चीर नदी में ही शव को छोड़कर चले गये.

बरामद शव
बरामद शव
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 11:06 AM IST

बांका: चीर नदी में एक लवारिस शव मिला है. जिले के धोरैया और पंजवारा थाना क्षेत्र के सीमा पर चीर नदी में एक लावारिस शव मिलने की सूचना के बाद भी दोनों थाना की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. पुलिस ने खुदाई कर शव को बाहर निकालना मुनासिब नहीं समझा और बैरंग वापस लौट गई.

सीमा विवाद में उलझी पुलिस
चीर नदी से मिली लावारिस लाश को सुरक्षित करने और पोस्टमार्टम करने की जगह पुलिस 24 घंटे तक सीमा विवाद को लेकर उलझी रही और शव को नदी किनारे ही छोड़ दिया. पुलिस की इस लापरवाही के कारण नदी किनारे पड़ी शव को कुत्तों ने पूरी तरह से खा लिया और अब शव का केवल सिर ही रह गया है. नतीजन अब उस जगह पर सिर्फ हड्डियों का ढांचा रह गया है. पुलिस का शर्मसार करने वाला चेहरा एक बार फिर सामने आया है. कायदे से पुलिस को शव को सीज करना चाहिए था.

पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने
दरअसल, नदी में शव होने की सूचना पर पंजवारा पुलिस मौके पर पहुंची और उसने अपने थाना सीमा से लाश के बाहर होने और उसे धोरैया थाना क्षेत्र में होने की बात कह कर वहां से चली गई. इसके बाद धोरैया पुलिस को शव मिलने की सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर धोरैया पुलिस पहुंची और उसने शव को पंजवारा थाना सीमा में बताया. इसके साथ ही जब तक धोरैया पुलिस मौके पर पहुंची तब तक लावारिस लाश को कुत्ते इतना खा चुके थे कि हड्डियों का ढांचा और सिर ही बचा हुआ था. जिसके बाद पुलिस वहां से लौट गई. चीर नदी से बरामद शव इंसानी शरीर का आधा हिस्सा ही है.

कंकाल मिलने का दावा
पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि कहते हैं जिस जगह पर शव के शरीर का अस्थिपंजर मिला है. उसी जगह के समीप ही सार्वजनिक श्मशान घाट है. कुछ ही दूरी पर अल्पसंख्यकों का कब्रिस्तान भी है. ऐसे में आवारा कुत्तों द्वारा श्मशान से भी अस्थियां लाई गई हो सकती है. थाना क्षेत्र से किसी भी व्यक्ति के गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई है. वहीं पुलिस वरीय अधिकारियों से भी इस मामले को लेकर विचार-विमर्श कर रही है. इधर एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शव नहीं कंकाल मिला है. किसी ने मिसिंग की सूचना नहीं दी है. मिसिंग की सूचना पर ही पुलिस जांच करती है.

बांका: चीर नदी में एक लवारिस शव मिला है. जिले के धोरैया और पंजवारा थाना क्षेत्र के सीमा पर चीर नदी में एक लावारिस शव मिलने की सूचना के बाद भी दोनों थाना की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. पुलिस ने खुदाई कर शव को बाहर निकालना मुनासिब नहीं समझा और बैरंग वापस लौट गई.

सीमा विवाद में उलझी पुलिस
चीर नदी से मिली लावारिस लाश को सुरक्षित करने और पोस्टमार्टम करने की जगह पुलिस 24 घंटे तक सीमा विवाद को लेकर उलझी रही और शव को नदी किनारे ही छोड़ दिया. पुलिस की इस लापरवाही के कारण नदी किनारे पड़ी शव को कुत्तों ने पूरी तरह से खा लिया और अब शव का केवल सिर ही रह गया है. नतीजन अब उस जगह पर सिर्फ हड्डियों का ढांचा रह गया है. पुलिस का शर्मसार करने वाला चेहरा एक बार फिर सामने आया है. कायदे से पुलिस को शव को सीज करना चाहिए था.

पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने
दरअसल, नदी में शव होने की सूचना पर पंजवारा पुलिस मौके पर पहुंची और उसने अपने थाना सीमा से लाश के बाहर होने और उसे धोरैया थाना क्षेत्र में होने की बात कह कर वहां से चली गई. इसके बाद धोरैया पुलिस को शव मिलने की सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर धोरैया पुलिस पहुंची और उसने शव को पंजवारा थाना सीमा में बताया. इसके साथ ही जब तक धोरैया पुलिस मौके पर पहुंची तब तक लावारिस लाश को कुत्ते इतना खा चुके थे कि हड्डियों का ढांचा और सिर ही बचा हुआ था. जिसके बाद पुलिस वहां से लौट गई. चीर नदी से बरामद शव इंसानी शरीर का आधा हिस्सा ही है.

कंकाल मिलने का दावा
पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि कहते हैं जिस जगह पर शव के शरीर का अस्थिपंजर मिला है. उसी जगह के समीप ही सार्वजनिक श्मशान घाट है. कुछ ही दूरी पर अल्पसंख्यकों का कब्रिस्तान भी है. ऐसे में आवारा कुत्तों द्वारा श्मशान से भी अस्थियां लाई गई हो सकती है. थाना क्षेत्र से किसी भी व्यक्ति के गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई है. वहीं पुलिस वरीय अधिकारियों से भी इस मामले को लेकर विचार-विमर्श कर रही है. इधर एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शव नहीं कंकाल मिला है. किसी ने मिसिंग की सूचना नहीं दी है. मिसिंग की सूचना पर ही पुलिस जांच करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.