बांका: बिहार के बांका जिला समेत पूरे प्रदेश में बेखौफ अपराधी लगातार लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बांका के कटोरिया बेलहर (Katoria Belhar) मुख्य मार्ग का है. जहां हौसला बुलंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक (CSP Operator) से हथियार के बल पर दो लाख 46 हजार की लूट लिये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बदमाशों की धरपकड़ की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें - पूर्णिया में अपराधियों ने दिनदहाड़े CSP संचालक को मारी गोली, बाल-बाल बची जान
बांका जिले में सीएसपी संचालक से लूट की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जबकि पुलिस लगातार इस बारे में सीएसपी संचालक सहित अन्य मोटी रकम लेकर जाने वालों को हिदायत देकर सावधान कर रही है. फिर भी गुरुवार शाम कटोरिया बेलहर मुख्य मार्ग पर एक सीएसपी संचालक से दो लाख 46 हजार की लूट को अंजाम दिया गया है. पीड़ित सीएसपी संचालक की पहचान निमिया ग्राम निवासी बासुदेव साह के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़ित यूको बैंक का सीएसपी निमिया गांव में चलाता है. बासुदेव साह साहेबगंज बैंक से राशि निकाल कर अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने हथियार के बल पर 2.46 लाख लूटकर श्री नगर आदिवासी टोला की ओर फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें - ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट, हथियार के बल पर साढ़े 4 लाख रुपए लेकर अपराधी फरार
नोटः इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी देने और मदद के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं...
Bihar police Helpline Number- 1860 345 6999
Police Help Line Phone No- 0612-2217900
Police Help Line Toll Free No- 1860-345-6999