बांकाः (कटोरिया) आनंदपुर ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चांदन-भैरोगंज मार्ग पर बघवा जंगल के निकट ईंट लादकर जा रहे ट्रैक्टर से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक 25 वर्षीय फुलेश्वर पुझार देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के उखरिया गांव का रहने वाला था.
थाना भवन के लिए ईंट आ रहा था
मानिकपुर से ईंट लोड कर आनंदपुर ओपी में बन रहे थाना भवन निर्माण लिए ईंट आ रहा था. सड़क पार कर रही बकरी को बचाने में चालक ने संतुलन खो दिया. जिससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर गड्ढे में घुस गया. ट्रैक्टर पर पीछे बैठा मजदूर फुलेश्वर पुझार नीचे गिर पड़ा और उसके ऊपर से ट्रैक्टर का टायर गुजर गया. उसके बाद आनन फानन में फुलेश्वर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
साथी मजदूरों और परिजनों में मचा कोहराम
फुलेश्वर पुझार के जख्मी साथी मजदूरों द्वारा रेफरल अस्पताल कटोरिया लाया गया था. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार और डॉ. मुकेश कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद साथी मजदूरों और परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना के बाद कटोरिया पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. इसके बाद आनंदपुर ओपी पुलिस को भी दुर्घटना से संबंधित सूचना दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.