बांकाः बांका जिले के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय कठौन (Katoria Promoted Middle School Kathoun) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो काे Teachers of Bihar नामक आईडी से लगाया गया है. बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो को देख रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं. सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो को रीट्वीट किया है. कुछ ने इसकी सराहना की तो कुछ मजे भी ले रहे हैं. इस वीडियो में एक शिक्षिका बच्चाें को हंसाते खेलाते हुए पढ़ा रही है.
इसे भी पढ़ेंः 'ऑरेंज' की स्पेलिंग ORIG, 50 भाग 2 क्या होगा.. नहीं बता पाए हेडमास्टर साहब
-
बच्चों के संग कुछ पल तो बताएं,अपने सारे गम भूल जायेंगे। बच्चों के संग बिताए कुछ मस्ती भरे पल शिक्षिका खुशबू कुमारी के, जिसने बच्चों को खुशियां देकर उन्हें विद्यालय आने को मजबूर कर दिया।
— Teachers of Bihar (@teachersofbihar) November 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
➡️U.M.S. Kathoun, Katoria, Banka#चहक #Chahak https://t.co/UN0PfeOoLL@sanjayjavin pic.twitter.com/k9077vhw4B
">बच्चों के संग कुछ पल तो बताएं,अपने सारे गम भूल जायेंगे। बच्चों के संग बिताए कुछ मस्ती भरे पल शिक्षिका खुशबू कुमारी के, जिसने बच्चों को खुशियां देकर उन्हें विद्यालय आने को मजबूर कर दिया।
— Teachers of Bihar (@teachersofbihar) November 19, 2022
➡️U.M.S. Kathoun, Katoria, Banka#चहक #Chahak https://t.co/UN0PfeOoLL@sanjayjavin pic.twitter.com/k9077vhw4Bबच्चों के संग कुछ पल तो बताएं,अपने सारे गम भूल जायेंगे। बच्चों के संग बिताए कुछ मस्ती भरे पल शिक्षिका खुशबू कुमारी के, जिसने बच्चों को खुशियां देकर उन्हें विद्यालय आने को मजबूर कर दिया।
— Teachers of Bihar (@teachersofbihar) November 19, 2022
➡️U.M.S. Kathoun, Katoria, Banka#चहक #Chahak https://t.co/UN0PfeOoLL@sanjayjavin pic.twitter.com/k9077vhw4B
पढ़ाई के तरीकेः Teachers of Bihar ने इस वीडियो के बारे में लिखा है कि 'बच्चों के संग कुछ पल तो बताएं,अपने सारे गम भूल जायेंगे. बच्चों के संग बिताए कुछ मस्ती भरे पल शिक्षिका खुशबू कुमारी के, जिसने बच्चों को खुशियां देकर उन्हें विद्यालय आने को मजबूर कर दिया'. वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे पढ़ाई के दौरान बोर ना हाे जाए इसलिए कई टीचर्स अपनी क्लास को मजेदार और मनोरंजक बनाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं.
इसे भी पढ़ेंः मिलिए 8वीं PASS लेडी ई-रिक्शा चालक पिंकी से, सड़कों पर फर्राटे से चलाती हैं ई-रिक्शा
बच्चों के साथ डांसः वीडियो में कटोरिया प्रखंड अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय कठौन की शिक्षिका खुशबू कुमारी बच्चों को अनोखे तरीके से पढ़ाती हुई दिख रही हैं. इसमें टीचर बच्चों के साथ मिलकर जमकर डांस करते दिख रही है. शिक्षिका खुशबू कुमारी के पति मनीष कुमार आनंद भी शिक्षक हैं. वे भी कटोरिया के एक स्कूल में नौकरी करते हैं. एक न्यूज चैनल से बातचीत में खुशबू ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से बच्चों को पढ़ा रही हैं. शुरू से ही वह खेल-कूद के माध्यम से बच्चों को पठन-पाठन करा रही हैं. पहले वह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करती थीं, लेकिन चहक प्रशिक्षण के बाद कुछ वीडियो को शेयर करना शुरू किया है.