बांका(कटोरिया): सड़क हादसे में जख्मी कटोरिया की भाजपा विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम को भागलपुर से पटना रेफर कर दिया गया है. बता दें कि भागलपुर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया है. हादसे में विधायक का बॉडीगार्ड धीरेंद्र कुमार व चालक कुश पांडेय भी घायल हुए हैं. जबकि उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है.
ट्रक से बचने को लेकर हुआ हादसा
यह हादसा एनएच-80 पर पटना-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बरियारपुर थाना अंतर्गत कल्याणपुर गांव स्थित वैष्णवी दुर्गा स्थान के समीप घटी. विधायक पटना से कटोरिया लौट रही थीं. रविवार की रात्रि करीब डेढ़ बजे सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक व उसकी तेज लाइट से बचने के दौरान कार चालक ने संतुलन खो दिया. काफी तेज गति में सड़क किनारे स्थित पीपल पेड़ से कार जा टकराई.
भागलपुर से पटना हुई रेफर
घटनास्थल से एंबुलेंस द्वारा जख्मी विधायक को भागलपुर स्थित डॉ. प्रीति मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ. फिर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की सलाह पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया. जहां पारस हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है.
समर्थकों ने जाना कुशल क्षेम
इधर सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही विधायक के समर्थक व सक्रिय कार्यकर्ता काफी संख्या में भागलपुर पहुंचे. उनका कुशल क्षेम जाना. विधायक के शुभचिंतकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना भी की. चिकित्सकों के अनुसार दाहिने पैर में घुटना के नीचे की हड्डी व दाहिना कंधा के पास की हड्डी बुरी तरह से टूट गई है.
ऑपरेशन कर जोड़ी जाएगी हड्डी
सूजन कम होने के बाद टूटी हड्डी को ऑपरेशन कर जोड़ा जाएगा. ज्ञात हो कि कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से करीब डेढ़ माह पहले ही डॉ. निक्की हेंब्रम विधायक के रूप में निर्वाचित हुई हैं. इससे पहले उनके ससुर सोनेलाल हेंब्रम विधायक निर्वाचित हुए थे.