बांका: जिले के कठैल गांव स्थित ग्राम देवता बाबा बह्मदेव स्थान परिसर में बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई. नवनिर्मित भगवान श्रीराम दरबार एवं बाबा ब्रह्मदेव के मंदिर में प्रतिमा स्थापना को लेकर चार दिवसीय अनुष्ठान कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया. कलश शोभायात्रा नवनिर्मित मंदिर परिसर से पंडित बिनोद कुमार मिश्र के अगुआई में निकाला गया.
बांका में कलश यात्रा: यह शोभा यात्रा काली मंदिर, उपरली पुल, मादाचक, ज्येष्ठगौरनाथ महादेव मंदिर होते हुए चांदन नदी पहुंची, जहां पंडित पंकज झा सहित अन्य विद्वान पंडितों के टोली द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भराई अनुष्ठान पूरा किया. कलश यात्रा में कठैल, हलदोलस्थान टोला ब्रह्मदेव स्थान टोला, मादाचक सहित आसपास के आधा दर्जन गांवों की 501 महिला शामिल हुईं.
आधा दर्जन गांवों की 501 महिला शामिल: कलश में जल भराई अनुष्ठान पूरा होने के बाद ज्येष्ठगौरनाथ महादेव मंदिर से पुनः इंग्लिशमोड़ -पुनसिया मुख्य मार्ग से वापस नवनिर्मित मंदिर परिसर पहुंचा, जहां धार्मिक अनुष्ठान कर कलश की स्थापना की गयी. विशनपुर पंचायत के मुखिया आशुतोष सिंह एवं पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि बाबा ब्रह्मदेव स्थान ग्राम देवता हैं, जो लगभग एक सौ से अधिक वर्षों से स्थापित हैं.
"कठैल सहित आसपास के गांवों के लोगों का आस्था का केंद्र यह स्थान है. मान्यता है कि सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति यहां पहुंचने पर स्वस्थ हो जाता है. इसलिए ग्रामीणों के सहयोग से नये मंदिर के निर्माण के साथ परिसर में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं हनुमानजी का प्रतिमा का स्थापना किया जा रहा है." - पंडित बिनोद कुमार मिश्र
कई लोग रहे मौजूद: पंडित बिनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ अखंड संकीर्तन एवं महाप्रसाद खीर भोजन होगा. सभी धार्मिक अनुष्ठान में आचार्य निरंजन सिंह एवं पत्नी मीना देवी के साथ थे. इस अवसर पर अंशु सिंह, छोटू सिंह, ब्रजेश सिंह,शुभम सिंह, जग्गू सिंह, सौरभ सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.