बांका (कटोरिया): कटोरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की तैयारियों के मद्देनजर 'स्वीप-बांका' कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जीविका की कटोरिया प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक शिखा कुमारी के निर्देश पर गांव स्तर पर रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है. मंगलवार को कटोरिया के बीचकौड़ी गांव में जीविका दीदियों की ओर से रंगोली बनाकर मतदान के अधिकार का महत्व समझाया गया. इस क्रम में मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ.
जीविका दीदी ने लोगों को अपना मत देने और अपने परिवार को मतदान में शामिल कराने को लेकर भी शपथ दिलाई गई. इस दौरान 'वोट हमारा है अनमोल, कभी ना लेंगे इसका मोल' और 'आओ मिलकर अलख जगायें, शत-प्रतिशत मतदान करायें' के नारे भी लगाए गए. जागरुकता कार्यक्रम को लेकर गांव में उत्साह का माहौल बना रहा.
निर्भीक होकर मतदान की अपील
जीविका की बीपीएम शिखा कुमारी ने कहा कि मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक होकर करने की अपील की जा रही है. ताकि वे अपनी मर्जी से मताधिकार का प्रयोग करें, किसी के बहकावे में ना आएं. सीएलएफ अध्यक्ष ललिता देवी ने कहा कि यह जागरूकता अभियान चुनाव तक रहेगा, ताकि कोई भी मतदाता चुनाव में वोटिंग करने से वंचित ना रहे.
‘पहले मतदान, फिर करें घर का कार्य’
महिलाओं से आग्रह भी किया जा रहा है कि पहले मतदान करें, फिर घर का सारा कार्य करें. मतदान के समय बूथ पर मास्क पहनकर आएं और सैनिटाइजर का भी प्रयोग करें. कार्यक्रम को सफल बनाने में एकता जीविका महिला ग्राम संगठन बीच कोड़ी की अहम भूमिका रही.
प्रचार में जीविका दीदियों की भूमिका अहम
मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने अहम भूमिका निभाई हैं. इस मौके पर जीविका सीसी ममता कुमारी, सीएम सुनीता कुमारी, गुड़िया देवी, सरिता देवी, सीएलएफ अध्यक्ष ललिता देवी, भीओ अध्यक्ष सुनीता देवी, रुकमा समूह की कमली देवी, सुमन देवी, रोशनी देवी, सविता देवी, हेमंती देवी, गीता, ममता, खिरिया, सुगिया, चंपा, कंचन, सरिता, बिरमा, मुलखी, जूली सहित अन्य दीदियां मौजूद रहीं.