ETV Bharat / state

नीतीश के विधायक की ग्रामीणों ने निकाली हेकड़ी, 'गुर्गे' के साथ गए थे दबंगई दिखाने

बांका के गोपालपुर से जेडीयू विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल जमीन कब्जा करने को लेकर सुर्खियों में हैं. उन पर ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज करने और जबरन गाड़ी में बैठाने का आरोप है.

जेडीयू विधायक
जेडीयू विधायक
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 1:51 AM IST

Updated : Mar 8, 2021, 6:48 AM IST

बांकाः हमेशा विवादों में रहने वाले गोपालपुर विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार बौंसी थाना क्षेत्र के श्यामबाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप जमीन काे लेकर हुए विवाद में बुरी तरह से फंस गए हैं. विवाद इस लिए गहरा गया कि विधायक गोपाल मंडल चार वाहनों के साथ दर्जनाें हथियार बंद गुर्गे के साथ पहुंचकर लोगों को जमीन खाली करने के लिए धमकाये. इस दौरान विधायक अपने पावर का नाजायज फायदा उठाते हुए नंद किशोर साह के साथ झड़प एवं गाली-गलौज करते हुए अपने गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने की काेशिश की.

ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी का बचाव करने पर RJD का तंज, 'मांझी के कार्यकाल में भी होते रहे हैं इस तरह के कार्यक्रम'

जबरन गाड़ी में बैठाने की काेशिश
जानकारी के मुताबिक गोपालपुर से जेडीयू विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल श्यामबाजार में चार वाहनों के साथ दर्जनाें हथियार बंद गुर्गे के साथ पहुंचकर लोगों को जमीन खाली करने के लिए धमकाने लगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह 20 एकड़ जमीन खरीदे हैं. उन्होंने ग्रामीण नंद किशोर साह के साथ झड़प एवं गाली-गलौज करते हुए अपने गाड़ी में जबरन बैठाने की काेशिश की. जिससे आक्रोशित लोगों ने विधायक के काफिले को दो घंटे तक रोक रखा. वहीं, पुलिस और कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.

जेडीयू विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल
जेडीयू विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल

विधायक ने दी गाली
स्थानीय लोगों के कहना है कि विधायक ने हनक दिखाते हुए श्याम बाजार निवासी नंदकिशोर साह को प्लॉट पर देखकर कॉलर पकड़कर भद्दी-भद्दी गालियां दी. इस दौरान विधायक और उनके गुर्गे स्थानीय लोगों से भी बत्तीमीजी करते रहे. मौके पर बौंसी थाना पुलिस पहुंची और जदयू के जिला महामंत्री उमेश यादव ने आकर बीच बचाव किया. इस दौरान काफी संख्या में जमा लोगों ने विधायक गोपाल मंडल और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें- सत्ता पक्ष के नेताओं के बयान से नीतीश के सुशासन पर सवाल, पढ़ें वजह

70 साल से रह रहे हैं लोग
स्थानीय लोगों की माने तो जिस जमीन काे विधायक खरीदने की बात कर रहे हैं. वहां लगभग 100 लोगों की परती जमीन और मकान है. जाे 70 साल के अधिक समय से वहां रह रहे हैं. जिसे विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल ने जमीन के खतियानी रैयत के पौत्र शंभू राय और भोला राय सहित अन्य से छह माह पूर्व केवाला करा लिया है. जबकि जमीन 1910 में खतियानी रैयत अहलाद राय एवं उसके पुत्र सतन राय ने लक्ष्मीपुर स्टेट के जमींदार खेवटदार छतर कुमारी को लगान अदा नहीं करने के बावत रजिस्ट्री इस्तीफानामा कर दिया था.

जेडीयू विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल
जेडीयू विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल

तब से मोस्ताजीर नलिनी कांत सिंह एवं जामिनी कांत सिंह व उनके परिवार वालों को बंदोबस्ती रिटर्न के माध्यम से उक्त जमीन पर मालिकाना हक व अधिकार मिला हुआ था. इस बीच 50 से अधिक लोगों को रजिस्ट्री के साथ रैयती बसोबासी के लिए आदिवासी और गैर आदिवासी को मोस्ताजीर नलिनी कांत सिंह ने एक कट्ठा से लेकर पांच कट्ठा जमीम 1940 में डेढ़ दर्जन से सधिक आदिवासी परिवारों को बसने के लिए दे दिया. बाजार के आम लोगों के साथ आदिवासियों की जमीन और घर को विधायक ने परती जमीन दिखाकर केवाला करा लिया है.

"24 मार्च को पेपर लेकर आऊंगा. अगर हमारा पेपर सही हुआ तो घेराबंदी की जाएगी. अन्यथा लौट के चला जाऊंगा." -नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल, जेडीयू विधायक

"गोपालपुर के विधायक ने एक जमीन की खरीदारी की है. जिस पर वह कब्जा करना चाह रहे थे. ग्रामीणों ने विरोध कर दिया तो वह वापस हो गये. हालांकि पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और मामले की जांच में जुट गई है." -अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी

बांकाः हमेशा विवादों में रहने वाले गोपालपुर विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार बौंसी थाना क्षेत्र के श्यामबाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप जमीन काे लेकर हुए विवाद में बुरी तरह से फंस गए हैं. विवाद इस लिए गहरा गया कि विधायक गोपाल मंडल चार वाहनों के साथ दर्जनाें हथियार बंद गुर्गे के साथ पहुंचकर लोगों को जमीन खाली करने के लिए धमकाये. इस दौरान विधायक अपने पावर का नाजायज फायदा उठाते हुए नंद किशोर साह के साथ झड़प एवं गाली-गलौज करते हुए अपने गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने की काेशिश की.

ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी का बचाव करने पर RJD का तंज, 'मांझी के कार्यकाल में भी होते रहे हैं इस तरह के कार्यक्रम'

जबरन गाड़ी में बैठाने की काेशिश
जानकारी के मुताबिक गोपालपुर से जेडीयू विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल श्यामबाजार में चार वाहनों के साथ दर्जनाें हथियार बंद गुर्गे के साथ पहुंचकर लोगों को जमीन खाली करने के लिए धमकाने लगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह 20 एकड़ जमीन खरीदे हैं. उन्होंने ग्रामीण नंद किशोर साह के साथ झड़प एवं गाली-गलौज करते हुए अपने गाड़ी में जबरन बैठाने की काेशिश की. जिससे आक्रोशित लोगों ने विधायक के काफिले को दो घंटे तक रोक रखा. वहीं, पुलिस और कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.

जेडीयू विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल
जेडीयू विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल

विधायक ने दी गाली
स्थानीय लोगों के कहना है कि विधायक ने हनक दिखाते हुए श्याम बाजार निवासी नंदकिशोर साह को प्लॉट पर देखकर कॉलर पकड़कर भद्दी-भद्दी गालियां दी. इस दौरान विधायक और उनके गुर्गे स्थानीय लोगों से भी बत्तीमीजी करते रहे. मौके पर बौंसी थाना पुलिस पहुंची और जदयू के जिला महामंत्री उमेश यादव ने आकर बीच बचाव किया. इस दौरान काफी संख्या में जमा लोगों ने विधायक गोपाल मंडल और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें- सत्ता पक्ष के नेताओं के बयान से नीतीश के सुशासन पर सवाल, पढ़ें वजह

70 साल से रह रहे हैं लोग
स्थानीय लोगों की माने तो जिस जमीन काे विधायक खरीदने की बात कर रहे हैं. वहां लगभग 100 लोगों की परती जमीन और मकान है. जाे 70 साल के अधिक समय से वहां रह रहे हैं. जिसे विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल ने जमीन के खतियानी रैयत के पौत्र शंभू राय और भोला राय सहित अन्य से छह माह पूर्व केवाला करा लिया है. जबकि जमीन 1910 में खतियानी रैयत अहलाद राय एवं उसके पुत्र सतन राय ने लक्ष्मीपुर स्टेट के जमींदार खेवटदार छतर कुमारी को लगान अदा नहीं करने के बावत रजिस्ट्री इस्तीफानामा कर दिया था.

जेडीयू विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल
जेडीयू विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल

तब से मोस्ताजीर नलिनी कांत सिंह एवं जामिनी कांत सिंह व उनके परिवार वालों को बंदोबस्ती रिटर्न के माध्यम से उक्त जमीन पर मालिकाना हक व अधिकार मिला हुआ था. इस बीच 50 से अधिक लोगों को रजिस्ट्री के साथ रैयती बसोबासी के लिए आदिवासी और गैर आदिवासी को मोस्ताजीर नलिनी कांत सिंह ने एक कट्ठा से लेकर पांच कट्ठा जमीम 1940 में डेढ़ दर्जन से सधिक आदिवासी परिवारों को बसने के लिए दे दिया. बाजार के आम लोगों के साथ आदिवासियों की जमीन और घर को विधायक ने परती जमीन दिखाकर केवाला करा लिया है.

"24 मार्च को पेपर लेकर आऊंगा. अगर हमारा पेपर सही हुआ तो घेराबंदी की जाएगी. अन्यथा लौट के चला जाऊंगा." -नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल, जेडीयू विधायक

"गोपालपुर के विधायक ने एक जमीन की खरीदारी की है. जिस पर वह कब्जा करना चाह रहे थे. ग्रामीणों ने विरोध कर दिया तो वह वापस हो गये. हालांकि पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और मामले की जांच में जुट गई है." -अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी

Last Updated : Mar 8, 2021, 6:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.