ETV Bharat / state

जदयू विधायक मनोज यादव ने जिला स्वास्थ्य समिति को अपनी निधि से दिए 50 लाख रुपए - gave 50 lakhs

बांका की बेलहर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक मनोज यादव ने अपनी विधायक निधि से स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए 50 लाख रुपए जिला स्वास्थ्य समिति दिया.

विधायक मनोज यादव
विधायक मनोज यादव
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 6:36 PM IST

बांका: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब मदद के लोग आगे आ रहे हैं. खुद कोरोना संक्रमित होने के बाद भी क्षेत्र के मरीजों की बेहतर इलाज के लिए के बेलहर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक मनोज यादव ने अपने विधायक निधि से 50 लाख रुपए दिया है. इन पैसों से मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ किया जा सकेगा. विधायक ने बताया कि ये राशि उनके विधानसभा क्षेत्र में खर्च की जाएगी.

विधायक ने अपनी निधि से दिया 50 लाख रुपए
विधायक मनोज यादव ने कहा कि विधायक निधि से 50 लाख रुपए की राशि जो जिला स्वास्थ्य समिति को दी गई है. उससे स्वास्थ्य विभाग यदि ऑक्सीजन की समस्या आ रही है तो उसको खरीद सकते हैं. साथ ही आईसीयू बेड से लेकर जरूरी दवाई की भी जिला स्वास्थ्य समिति खरीदारी कर सकते हैं. इस राशि से मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को उन्नत किया जा सकता है. इससे गरीब परिवारों को इलाज में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें- 20 घंटे तक पड़ी रही संक्रमित की डेड बाॅडी, वहीं होता रहा मरीजों का इलाज

फैल चुका है कोरोना
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पूरी तरह से फैल चुकी है. इसके जद में हर वर्ग के लोग हैं. ऐसे में एक जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र की जनता को हरसंभव मदद मुहैया कराना हमारी जिम्मेदारी है. बिहार सरकार कोरोना के रोकथाम को लिए लगातार काम कर रही है. स्वास्थ्य व्यवस्था को लगातार सुदृढ़ करने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं लगातार काम कर रहे हैं.

बांका: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब मदद के लोग आगे आ रहे हैं. खुद कोरोना संक्रमित होने के बाद भी क्षेत्र के मरीजों की बेहतर इलाज के लिए के बेलहर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक मनोज यादव ने अपने विधायक निधि से 50 लाख रुपए दिया है. इन पैसों से मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ किया जा सकेगा. विधायक ने बताया कि ये राशि उनके विधानसभा क्षेत्र में खर्च की जाएगी.

विधायक ने अपनी निधि से दिया 50 लाख रुपए
विधायक मनोज यादव ने कहा कि विधायक निधि से 50 लाख रुपए की राशि जो जिला स्वास्थ्य समिति को दी गई है. उससे स्वास्थ्य विभाग यदि ऑक्सीजन की समस्या आ रही है तो उसको खरीद सकते हैं. साथ ही आईसीयू बेड से लेकर जरूरी दवाई की भी जिला स्वास्थ्य समिति खरीदारी कर सकते हैं. इस राशि से मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को उन्नत किया जा सकता है. इससे गरीब परिवारों को इलाज में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें- 20 घंटे तक पड़ी रही संक्रमित की डेड बाॅडी, वहीं होता रहा मरीजों का इलाज

फैल चुका है कोरोना
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पूरी तरह से फैल चुकी है. इसके जद में हर वर्ग के लोग हैं. ऐसे में एक जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र की जनता को हरसंभव मदद मुहैया कराना हमारी जिम्मेदारी है. बिहार सरकार कोरोना के रोकथाम को लिए लगातार काम कर रही है. स्वास्थ्य व्यवस्था को लगातार सुदृढ़ करने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं लगातार काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.