बांका(चांदन): प्रखंड मुख्यालय के जाने माने समाजसेवी सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य और चांदन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव राजेन्द्र प्रसाद मिस्त्री कोरोना से जंग हार गए. वे बांका सांसद गिरिधारी यादव के सबसे बड़े विश्वास पात्र होने के साथ साथ एक अच्छे खेल प्रेमी भी थे. राजेन्द्र मिस्त्री कई बार सांसद प्रतिनिधि भी रह चुके है. उनके निधन की खबर से पूरे चांदन में शोक की लहर दौड़ गयी.
राजेन्द्र प्रसाद मिस्त्री के निधन पर सांसद गिरिधारी यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राजेन्द्र मिस्त्री एक सच्चे समाजसेवक थे और हमेशा समाज कल्याण के साथ खेल को बढ़ावा देने में आगे रहते थे, जबकि पूर्व सांसद राजद नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने भी राजेन्द्र मिस्त्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे राजद के कट्टर विरोधी थे. लेकिन हमेशा समाज कल्याण और गरीबों के कल्याण के साथ-साथ खेल को जन जन तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत रहते थे.
ये भी पढ़ें: कोरोना से नहीं सिस्टम की नाकामी से हो रही हैं मौतें- पप्पू यादव
राजेंद्र प्रसाद के निधन पर पूर्व प्रमुख पलटन प्रसाद यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया सहेंद्र दास, कालेश्वर यादव, चन्द्रमोहन पांडेय, मुखिया कार्तिक दास, छोटन मंडल, सहित कई दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि सहित आम लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को बांका के लिए बड़ी क्षति बताया है. साथ ही खेल संघ के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है.