बांका : कोरोना वायरस जैसे महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है. संक्रमण का खतरा कम होने के बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसलिए मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है. जिले के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भगवान दास ने माताओं को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
संक्रमण से बचाने के लिए बच्चों को करें आइसोलेट
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भगवान दास ने बताया कि कोरोना यानि कोविड-19 वायरल इंफेक्शन से फैलता है. खांसने से ड्रॉपलेट बाहर आते हैं, उससे बच्चे संक्रमित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर मां कोरोना से संक्रमित होती है, तो बच्चे भी इससे अछूता नहीं रह पाएंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर बड़े घर से बाहर निकलते हैं और किसी कोरोना मरीज के संपर्क में आते हैं या उनके सामान को उठाते हैं, तो बच्चों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. बच्चे के माता-पिता या घर में कोई कोरोना पीड़ित है, तो खांसने से परहेज करें और बच्चों को आइसोलेट करके रखें.
माताओं को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत
डॉ. भगवान दास के मुताबिक कोरोना वायरस से बचने के लिए ना तो कोई मेडिसिन तैयार हुआ है और ना ही कोई इंजेक्शन. इसलिए एक दूसरे से दूरी बना कर रखना बेहद जरूरी है. बच्चे को एक कमरे में आइसोलेट कर दें और उसी कमरे में खेलने दे. यदि बड़े बच्चे हैं, तो मास्क पहनने से लेकर हाथ की सफाई कराते रहे. साथ ही कमरे को भी सैनिटाइज करते रहे. यदि घर में छोटे बच्चे हैं, तो माताएं विशेष सावधानी बरतें.