बांका (कटोरिया) : आज से शुरू हो रही इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कटोरिया में इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय और इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय कटोरिया शामिल हैं. दोनों परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त ढंग से शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है.
"यहां पीटी झा महिला कॉलेज बांका की कुल 491 छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. प्रथम दिन पहली पाली में भौतिकी विषय की परीक्षा में 97 और दूसरी पाली में राजनीति शास्त्र की परीक्षा में 177 छात्राएं शामिल होंगी. परीक्षार्थियों से कोविड-19 का पालन करवाया जाएगा. इसके लिए सारी व्यवस्था कर ली गयी है." -निशा सिंह, केंद्र अधीक्षक सह प्रधानाध्यापिका, गर्ल्स हाईस्कूल
सीसीटीवी से होगी निगरानी
प्रवेश द्वार पर ही तलाशी के लिए फ्रिस्किंग बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त सभी महिला वीक्षकों का योगदान हो चुका है. यहां 3 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं और माइकिंग की भी व्यवस्था की गई है. पेयजल, शौचालय व सैनिटाइजर की पुख्ता व्यवस्था है. सभी कमरों में सीट प्लान भी चिपका दिया गया है, ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो. सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर परीक्षा केंद्र पर आना अनिवार्य है. यहां मजिस्ट्रेट के रूप में चांदन बीडीओ दुर्गा शंकर कमान संभालेंगे.
ये भी पढ़ें- 12 वीं की एग्जाम को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, शामिल होंगे 60 हजार के करीब परीक्षार्थी
"हाई स्कूल कटोरिया में भी परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अनुपालन यहां होगा." -खिरधर दास,केंद्र अधीक्षक सह प्रधानाध्यापक