ETV Bharat / state

बांका: 24 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा, DM और SP ने अधिकारियों संग की संयुक्त ब्रीफिंग

डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के बाहर और अन्य आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी लगाया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगा.

banka
banka
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 7:25 AM IST

बांकाः बिहार में कल से इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी. इसको लेकर डीएम कुंदन कुमार और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की. इस बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

परीक्षा के लिए बनाए गए हैं 24 केंद्र
डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए 24 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग 12 केंद्र बनाए गए हैं. डीएम ने बताया कि इस बार इंटर की परीक्षा में 18 हजार 931 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

DM और SP ने इंटर की परीक्षा को लेकर की बैठक

सीसीटीवी से लैस रहेगा परीक्षा केंद्र
डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के बाहर और अन्य आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी लगाया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगा. इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बंद रहेंगी फोटो स्टेट की दुकानें
डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि इंटर परीक्षा के दौरान केंद्र के आसपास सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी. इंटर परीक्षा केन्द्रों के अंदर परीक्षार्थी से लेकर केन्द्राधीक्षक, दण्डाधिकारी, वीक्षक और कर्मी मोबाइल लेकर अंदर नहीं जा सकेंगे. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर जैमर भी लगे रहेंगे. इसके साथ ही सभी कक्षों की विडीयोग्राफी कराई जाएगी. किसी भी परीक्षार्थी को जूता-मौजा पहनकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

पुलिस जवानों की रहेगी तैनाती
वहीं, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी. सघन जांच के बाद ही परीक्षार्थी को केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.

बांकाः बिहार में कल से इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी. इसको लेकर डीएम कुंदन कुमार और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की. इस बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

परीक्षा के लिए बनाए गए हैं 24 केंद्र
डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए 24 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग 12 केंद्र बनाए गए हैं. डीएम ने बताया कि इस बार इंटर की परीक्षा में 18 हजार 931 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

DM और SP ने इंटर की परीक्षा को लेकर की बैठक

सीसीटीवी से लैस रहेगा परीक्षा केंद्र
डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के बाहर और अन्य आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी लगाया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगा. इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बंद रहेंगी फोटो स्टेट की दुकानें
डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि इंटर परीक्षा के दौरान केंद्र के आसपास सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी. इंटर परीक्षा केन्द्रों के अंदर परीक्षार्थी से लेकर केन्द्राधीक्षक, दण्डाधिकारी, वीक्षक और कर्मी मोबाइल लेकर अंदर नहीं जा सकेंगे. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर जैमर भी लगे रहेंगे. इसके साथ ही सभी कक्षों की विडीयोग्राफी कराई जाएगी. किसी भी परीक्षार्थी को जूता-मौजा पहनकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

पुलिस जवानों की रहेगी तैनाती
वहीं, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी. सघन जांच के बाद ही परीक्षार्थी को केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.

Intro: तीन फरवरी से इंटर की परीक्षा आयोजित होगी। बांका जिले में इंटर परीक्षा को लेकर 24 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 12 के अंदर लड़कियों के लिए और 12 के केंद्र लड़कों के लिए बनाया गया है। सभी केंद्रों पर केन्द्राधीक्षक से लेकर वीक्षक तक की तैनाती की गई है। इंटर परीक्षा में केन्द्रों के अंदर परीक्षार्थी से लेकर केन्द्राधीक्षक, दण्डाधिकारी, वीक्षक व कर्मी मोबाइल लेकर अंदर नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर जेमर लगे रहेंगे और परीक्षार्थी को जूते-मौजे पहनकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
Body:- तीन से 13 फरवरी तक चलेगा इंटर की परीक्षा
इंटर की परीक्षा को लेकर बनाए गए हैं 24 केंद्र

- लड़के और लड़कियों के लिए बनाए गए हैं अलग-अलग केंद्र

- इंटर परीक्षा में इस बार 18,921 परीक्षार्थी होंगे शामिल

- सीसीटीवी कैमरा से लैस रहेगा सभी परीक्षा केंद्र
सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे रहेंगे जेमर

- परीक्षार्थियों को जूते-मौजे पहनकर केंद्र के अंदर जाना रहेगा वर्जित

-सभी परीक्षा केंद्रों पर महिला व पुरुष पुलिस जवानों की रहेगी तैनाती

- परीक्षार्थी से लेकर परीक्षा ड्यूटी में तैनात अधिकारी व कर्मी नहीं ले जा सकेंगे अपने साथ मोबाइल

बांका। बिहार में 3 फरवरी से इंटर के परीक्षा शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा। इसको लेकर डीएम कुंदन कुमार और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र अधीक्षक और वीक्षक के साथ-साथ महिला व पुरुष पुलिस जवानों की तैनाती है की जा रही है।
जिले में इंटर की परीक्षा को लेकर 24 केंद्र बनाए गए हैं 12 लड़कियों के लिए और 12 केंद्र लड़कों के लिए बनाया गया है। जहां 18 हजार 921 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी केंद्रों को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया जा रहा है।

इंटर परीक्षा को लेकर बनाए गए हैं 24 केंद्र
डीएम कुंदन कुमार और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता संयुक्त ब्रीफिंग समाहरणालय सभागार में की। डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि लड़कियों लड़कियों के लिए अलग-अलग केंद्र बनाया गया है। जिसमें लड़कों और लड़कियों के लिए 12-12 केंद्र बनाया गया है। इस बार इंटर की परीक्षा में 18,931 परीक्षार्थी शामिल होंगे। एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी सघन जांच के बाद ही परीक्षार्थी को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा।

सीसीटीवी कैमरा से लैस रहेगा परीक्षा केंद्र
डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगा स्काउट के उल्लंघन पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इंटर परीक्षा में केन्द्रों के अंदर परीक्षार्थी से लेकर केन्द्राधीक्षक, दण्डाधिकारी, वीक्षक व कर्मी मोबाइल लेकर अंदर नहीं जा सकेंगे। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर जेमर लगे रहेंगे और सभी कक्षों की विडीयोग्राफी भी करायी जायेगी। किसी भी परीक्षार्थी को जूते-मौजे पहनकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।




                   Conclusion: फोटोस्टेट की दुकान में रहेंगी बंद
डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि इंटर परीक्षा के दौरान केंद्र के आसपास सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। इसका पालन सख्ती से कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया। परीक्षा के दौरान केंद्र के आस-पास कोई भी फोटो स्टेट दुकानें खुली पाई गई उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.