बांका: जिले में डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने आरएमके इंटर स्तरीय स्कूल मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने झंडे की सलामी, परेड का पूर्वाभ्यास और राष्ट्रगान का भी पूर्वाभ्यास किया.
डीएम ने समारोह की तैयारी, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात के रूट निर्धारण आदि को लेकर संबधित विभाग के पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश जारी किया. इस दौरान पूर्वाभ्यास के पूर्व पूरे कार्यक्रम स्थल को सैनिटाइज किया गया. साथ ही पूर्वाभ्यास में भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए भी सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गई. मुख्य समारोह में भी अनुपालन करने का निर्देश दिया गया. डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए समारोह को सीमित कर दिया गया है.
इसे भी पढे़ं: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम को किया गया सीमित
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए समारोह को सीमित कर दिया गया है. कोरोना को देखते हुए विभिन्न विभागों के माध्यम से निकाली जाने वाली झांकियों का प्रदर्शन भी स्थगित कर दिया गया है. इस बार गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में बच्चों के साथ-साथ वृद्धजनों को दूर रखा जाएगा. स्वतंत्रता सेनानी को उनके घर पर भी बीडीओ के माध्यम से समान्नित किया जाएगा. परेड में महज पांच टुकड़ी को ही शामिल किया गया है. कोरोना गाइडलाइन के तहत राष्ट्रीय पर्व का समारोह होगा. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकार, सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.