ETV Bharat / state

बांका में रेलवे ट्रैक पर मिली घायल महिला की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप - रजौन में संझा रेलवे हाल्ट

बांका के रजौन रेलवे ट्रैक पर जख्मी हालत में मिली महिला की मौत हो गई है. महिला की मौत के बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

रेलवे ट्रेक पर जख्मी महिला की मौत
रेलवे ट्रेक पर जख्मी महिला की मौत
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 2:16 PM IST

बांका: बिहार के बांका (crime in banka) में रेलवे हाल्ट पर जख्मी हालत में एक महिला मिली. जिसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए भगलपुर के मायागंज अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत (woman dies in banka) हो गई. महिला की पहचान छोटे मंडल की पत्नी शीला देवी के रूप में हुई. घटना रजौन में संझा रेलवे हाल्ट के पास का है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में फंदे से लटका मिला महिला का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप: महिला का शव मिलने के बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज को लेकर हत्या (dowry murder in banka) करने का आरोप लगाया है. इस मामले में महिला के परिजन ने थाने में मामला दर्ज करवा दिया है. मृतक महिला के पिता ने सास, ससुर, देवर और दामाद पर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला के ससुराल वालों के द्वारा महिला की पिटाई की जाती थी. महिला के पिता पांचू मंडल ने कहा कि साक्ष्य मिटाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है.

जांच में जुटी पुलिस: परिजनों के द्वारा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. गौरतलब है कि मृतका के परिजनों के द्वारा बार बार दहेज के कारण महिला की हत्या की बात कही जा रही है. ऐसे में पुलिस हर पहलुओं की जांच कर नतीजे पर पहुंचेगी. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- बंद कमरे से लेडी कांस्टेबल समेत तीन महिलाओं के शव मिले, हत्या की आशंका

बांका: बिहार के बांका (crime in banka) में रेलवे हाल्ट पर जख्मी हालत में एक महिला मिली. जिसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए भगलपुर के मायागंज अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत (woman dies in banka) हो गई. महिला की पहचान छोटे मंडल की पत्नी शीला देवी के रूप में हुई. घटना रजौन में संझा रेलवे हाल्ट के पास का है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में फंदे से लटका मिला महिला का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप: महिला का शव मिलने के बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज को लेकर हत्या (dowry murder in banka) करने का आरोप लगाया है. इस मामले में महिला के परिजन ने थाने में मामला दर्ज करवा दिया है. मृतक महिला के पिता ने सास, ससुर, देवर और दामाद पर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला के ससुराल वालों के द्वारा महिला की पिटाई की जाती थी. महिला के पिता पांचू मंडल ने कहा कि साक्ष्य मिटाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है.

जांच में जुटी पुलिस: परिजनों के द्वारा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. गौरतलब है कि मृतका के परिजनों के द्वारा बार बार दहेज के कारण महिला की हत्या की बात कही जा रही है. ऐसे में पुलिस हर पहलुओं की जांच कर नतीजे पर पहुंचेगी. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- बंद कमरे से लेडी कांस्टेबल समेत तीन महिलाओं के शव मिले, हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.