बांका: जिले के रजौन प्रखंड में जहां लोग पिछले 25 दिनों से लॉकडाउन के कारण घरों में कैद हैं. वहीं, बालू माफिया खुलेआम अवैध बालू का उठाव कर रहे हैं. डुमरिया घाट से भी बालू उठाव दिन के उजाले में हो रहा है. दूसरी तरफ रजौन पुलिस का इस पर कोई ध्यान नहीं है.
शनिवार को अहले सुबह रजौन प्रखंड अंतर्गत बालू का परिचालन बबुरा प्रशाखा नहर पर हो रहा था. जानकारी के मुताबिक बालू लदे ट्रैक्टर का परिचालन झिकटा, दोना, बाराटिकर, परघड़ी, मालती के रास्ते हो रहा है. वहीं, रजौन में धड़ल्ले से बालू उत्खनन एवं ढुलाई होने से लोग अचंभित हैं. बावजूद इसके पुलिस कार्रवाई करने की तो दूर, रोक भी नहीं रही है. लॉक डाउन में बालू के अवैध उठाव से पुलिस प्रशासन पर लोग सवालिया निशान लगा रहे हैं.
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
स्थानीय लोगों के बीच इस बात की चर्चा है कि बालू माफिया, पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से बालू का अवैध कारोबार कर रहे हैं. वहीं, सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि लॉग डाउन में बालू का उठाव नहीं होना चाहिए. इसकी जानकारी अब तक नहीं मिली थी. सर्किल इंस्पेक्टर ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस बालू माफिया पर शिकंजा कसेगी.