ETV Bharat / state

बांका: 10 वर्षों से अधर में लटका है होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया, उम्र सीमा समाप्त होने के कगार पर

बांका जिले में 282 हाेमगार्ड पद के लिए 10 हजार 692 अभ्यर्थियाें ने आवेदन दिया था. 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन की और से बहाली प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. हर बार जिला प्रशासन की ओर से सिर्फ तिथि की घोषणा कर दी जाती है. जब तिथि नजदीक आती है तो जिला प्रशासन के द्वारा इसे स्थगित कर दिया जाता है.

Home Guard restoration process delayed in Banka
Home Guard restoration process delayed in Banka
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 10:28 AM IST

बांका: जिले में पिछले दस वर्षों दे होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है. कई ऐसे अभ्यर्थी है जिनका इंतजार करते-करते उम्र की सीमा समाप्त हो गई. होमगार्ड की बहाली को लेकर जिले के 10 हजार 692 नोजवानों ने आवेदन दिया था. हर साल जिला प्रशासन बहाली की तिथि निर्धारित कर देती है और ऐन वक्त पर स्थगित कर देती है. इस बार भी यही स्थिति बनी. दो दिन पूर्व ही डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने अधिकारियों के साथ आरएमके स्कूल के मैदान का निरीक्षण किया और 1 दिन पूर्व अपरिहार्य कारणों से स्थगित भी कर दिया.

282 होमगार्ड के रिक्त पद के लिए होनी है बहाली
डीएम सुहर्ष भगत ने पांच अप्रैल से शहर के आरएमके स्कूल मैदान में शारीरिक जांच परीक्षा लेने का निर्णय लिया था. इसके बाद डीएम ने अपरिहार्य कारण से 5 से 10 अप्रैल के बीच हाेने जा रही शारीरिक जांच परीक्षा की तिथि काे रद्द करते हुए आदेश जारी कर दिया कि जल्द बहाली प्रक्रिया पूरी करने के लिए अगली तिथि की घोषणा की जाएगी. जानकारी के अनुसार 2011 में बांका जिले में 282 हाेम गार्ड पद के लिए 10 हजार 692 अभ्यर्थियाें ने आवेदन दिया था. 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन की और से बहाली प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. अभ्यर्थी विपनी कुमार, चंदन कुमार, रूपेश कुमार सहित अन्य अभ्यर्थियाें की मानें तो 10 साल बीत जाने के बाद भी इसी प्रकार से बहाली प्रक्रिया स्थगित हाेती रही ताे दिक्कताें का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज DM की नई पहल, 'अधिकारी आंगनबाडी केंद्रों पर मनाएंगे अपने बच्चों का जन्मदिन'

10 हजार 692 अभ्यर्थियाें ने दिया था आवेदन
बांका जिले में होमगार्ड के 282 रिक्त पदों के लिए रजौन से 2000, अमरपुर व धोरैया 2235, फुल्लीडुमर और शंभूगंज से 2076, बांका और बेलहर से 2097, बाराहाट, चांदन, बौंसी एवं कटोरिया प्रखंड क्षेत्र से 1899 आवेदन प्राप्त हुआ था, जबकि 385 छुटे हुए और महिला अभ्यर्थी ने आवेदन दिया था. अभ्यर्थियों को चिंता सताने लगी है कि बांका जिले में होमगार्ड की बहाली हो पाएगी या नहीं. कई ऐसे अभ्यर्थी हैं लंबे अंतराल की वजह से उनकी उम्र सीमा लगभग समाप्त हो चुकी है. ऐसे में उनका होमगार्ड बनने का सपना जिला प्रशासन की मेहरबानी से अधूरा ही रह जाएगा.

बांका: जिले में पिछले दस वर्षों दे होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है. कई ऐसे अभ्यर्थी है जिनका इंतजार करते-करते उम्र की सीमा समाप्त हो गई. होमगार्ड की बहाली को लेकर जिले के 10 हजार 692 नोजवानों ने आवेदन दिया था. हर साल जिला प्रशासन बहाली की तिथि निर्धारित कर देती है और ऐन वक्त पर स्थगित कर देती है. इस बार भी यही स्थिति बनी. दो दिन पूर्व ही डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने अधिकारियों के साथ आरएमके स्कूल के मैदान का निरीक्षण किया और 1 दिन पूर्व अपरिहार्य कारणों से स्थगित भी कर दिया.

282 होमगार्ड के रिक्त पद के लिए होनी है बहाली
डीएम सुहर्ष भगत ने पांच अप्रैल से शहर के आरएमके स्कूल मैदान में शारीरिक जांच परीक्षा लेने का निर्णय लिया था. इसके बाद डीएम ने अपरिहार्य कारण से 5 से 10 अप्रैल के बीच हाेने जा रही शारीरिक जांच परीक्षा की तिथि काे रद्द करते हुए आदेश जारी कर दिया कि जल्द बहाली प्रक्रिया पूरी करने के लिए अगली तिथि की घोषणा की जाएगी. जानकारी के अनुसार 2011 में बांका जिले में 282 हाेम गार्ड पद के लिए 10 हजार 692 अभ्यर्थियाें ने आवेदन दिया था. 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन की और से बहाली प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. अभ्यर्थी विपनी कुमार, चंदन कुमार, रूपेश कुमार सहित अन्य अभ्यर्थियाें की मानें तो 10 साल बीत जाने के बाद भी इसी प्रकार से बहाली प्रक्रिया स्थगित हाेती रही ताे दिक्कताें का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज DM की नई पहल, 'अधिकारी आंगनबाडी केंद्रों पर मनाएंगे अपने बच्चों का जन्मदिन'

10 हजार 692 अभ्यर्थियाें ने दिया था आवेदन
बांका जिले में होमगार्ड के 282 रिक्त पदों के लिए रजौन से 2000, अमरपुर व धोरैया 2235, फुल्लीडुमर और शंभूगंज से 2076, बांका और बेलहर से 2097, बाराहाट, चांदन, बौंसी एवं कटोरिया प्रखंड क्षेत्र से 1899 आवेदन प्राप्त हुआ था, जबकि 385 छुटे हुए और महिला अभ्यर्थी ने आवेदन दिया था. अभ्यर्थियों को चिंता सताने लगी है कि बांका जिले में होमगार्ड की बहाली हो पाएगी या नहीं. कई ऐसे अभ्यर्थी हैं लंबे अंतराल की वजह से उनकी उम्र सीमा लगभग समाप्त हो चुकी है. ऐसे में उनका होमगार्ड बनने का सपना जिला प्रशासन की मेहरबानी से अधूरा ही रह जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.