ETV Bharat / state

मोरबी ब्रिज हादसे के बाद मंदार रोपवे में सुरक्षा कड़ी, बिना डरे उठा सकते हैं खूबसूरत वादियों का लुत्फ - मोरबी में मच्छु नदी

बांका का मंदार पर्वत अपने आप में पौराणिक और ऐतिहासिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है. इसी पर्वत पर रोपवे की सुरक्षा चाक-चौबंद करने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. हाल ही में गुजरात ब्रिज में हादसे के बाद 140 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद पुल और हैंगिंग ब्रिज को लेकर प्रशासन सतर्क है.

मंदार रोपवे में कड़ी सुरक्षा
मंदार रोपवे में कड़ी सुरक्षा
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 1:34 PM IST

बांका: गुजरात के मोरबी में हुए हैंगिंग ब्रिज में हादसे के बाद मंदार रोपवे की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गयी है. हाल ही में एनडीआरएफ की टीम के द्वारा मंदार रोपवे का मॉकड्रिल किया गया था. जिसके बाद सुरक्षा संबंधित तमाम व्यवस्थाओं को पुख्ता किया गया. इसके बाद भी रोपवे के सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा रोपवे की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. पिछले चार दिनों से छठ की छुट्टी को लेकर मंदार रोपवे को बंद कर दिया गया था. जिसे मंगलवार को ट्रायल कर दोबारा सैलानियों के लिए चालू किया गया.

ये भी पढ़ें- मंदार पर्वत पर मां सीता ने की थी छठ, वनवास के दौरान यहां ठहरे थे राम-लक्ष्मण

गुजरात के मोरबी में हुआ था बड़ा हादसा: गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी (Machu River in Morbi) में बना केवल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गये थे. जिसमें लगभग 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी. हादसे के वक्त ब्रिज पर 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे. बिहार में ऐसा हादसा ना हो इसी के मद्देनजर मंदार रोपवे को दुरुस्त किया जा रहा है.

प्रतिदिन सुरक्षा की होती है जांच : मंदार रोपवे के सुरक्षा अधिकारी मनीष तिवारी ने बताया कि रोपवे की प्रतिदिन सुरक्षा जांच की जाती है. उसका ट्रायल किया जाता है. जिसके बाद ही लोगों को रोपवे के केबिन में बैठाया जाता है. मंगलवार को भी इसी प्रकार की प्रक्रिया दोहराई गयी. उन्होंने बताया कि मंदार रोपवे पूरी तरह सुरक्षित है.

मंदार रोपवे की सुरक्षा चाक-चौबंद
मंदार रोपवे की सुरक्षा चाक-चौबंद

लगातार घूमने आ रहे हैं सैलानी: मंदार रोपवे पर लगातार सैलानी घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. हाल ही में छिंदवाड़ा से आए सैलानियों ने बताया कि मंदार पर्वत के आस-पास की खूबसूरती शानदार है. यहां पर ऐतिहासिक पौराणिक और धार्मिक स्थलों का दर्शन किया जा सकता है.


"हमलोगों को काफी सुविधा मिली है. लोगों की भीड़ इतनी थी कि दोपहर तक काफी देर तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. मंदार पर्वत पर बने रोपवे की लंबाई 377 मीटर है. इसके जरिये आप मंदार पर्वत के आस-पास की खूबसूरती का आनंद उठा सकेंगे. रोपवे में चार सीटर आठ केविन लगाये गए है. रोपवे मंदार की ऐतिहासिक पौराणिक और धार्मिक स्थलों का दर्शन कर पायेंगे".- संजय जैन, छिंदवाड़ा के सैलानी

ये भी पढ़ें- मंदार पर्वत की चोटी तक पहुंचने के लिए रोपवे तैयार, जल्द उद्घाटन के लिए आएंगे नीतीश कुमार

बांका: गुजरात के मोरबी में हुए हैंगिंग ब्रिज में हादसे के बाद मंदार रोपवे की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गयी है. हाल ही में एनडीआरएफ की टीम के द्वारा मंदार रोपवे का मॉकड्रिल किया गया था. जिसके बाद सुरक्षा संबंधित तमाम व्यवस्थाओं को पुख्ता किया गया. इसके बाद भी रोपवे के सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा रोपवे की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. पिछले चार दिनों से छठ की छुट्टी को लेकर मंदार रोपवे को बंद कर दिया गया था. जिसे मंगलवार को ट्रायल कर दोबारा सैलानियों के लिए चालू किया गया.

ये भी पढ़ें- मंदार पर्वत पर मां सीता ने की थी छठ, वनवास के दौरान यहां ठहरे थे राम-लक्ष्मण

गुजरात के मोरबी में हुआ था बड़ा हादसा: गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी (Machu River in Morbi) में बना केवल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गये थे. जिसमें लगभग 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी. हादसे के वक्त ब्रिज पर 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे. बिहार में ऐसा हादसा ना हो इसी के मद्देनजर मंदार रोपवे को दुरुस्त किया जा रहा है.

प्रतिदिन सुरक्षा की होती है जांच : मंदार रोपवे के सुरक्षा अधिकारी मनीष तिवारी ने बताया कि रोपवे की प्रतिदिन सुरक्षा जांच की जाती है. उसका ट्रायल किया जाता है. जिसके बाद ही लोगों को रोपवे के केबिन में बैठाया जाता है. मंगलवार को भी इसी प्रकार की प्रक्रिया दोहराई गयी. उन्होंने बताया कि मंदार रोपवे पूरी तरह सुरक्षित है.

मंदार रोपवे की सुरक्षा चाक-चौबंद
मंदार रोपवे की सुरक्षा चाक-चौबंद

लगातार घूमने आ रहे हैं सैलानी: मंदार रोपवे पर लगातार सैलानी घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. हाल ही में छिंदवाड़ा से आए सैलानियों ने बताया कि मंदार पर्वत के आस-पास की खूबसूरती शानदार है. यहां पर ऐतिहासिक पौराणिक और धार्मिक स्थलों का दर्शन किया जा सकता है.


"हमलोगों को काफी सुविधा मिली है. लोगों की भीड़ इतनी थी कि दोपहर तक काफी देर तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. मंदार पर्वत पर बने रोपवे की लंबाई 377 मीटर है. इसके जरिये आप मंदार पर्वत के आस-पास की खूबसूरती का आनंद उठा सकेंगे. रोपवे में चार सीटर आठ केविन लगाये गए है. रोपवे मंदार की ऐतिहासिक पौराणिक और धार्मिक स्थलों का दर्शन कर पायेंगे".- संजय जैन, छिंदवाड़ा के सैलानी

ये भी पढ़ें- मंदार पर्वत की चोटी तक पहुंचने के लिए रोपवे तैयार, जल्द उद्घाटन के लिए आएंगे नीतीश कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.