बांका: देशी लड़के की विदेशी बहू वाली खबरें आपने भी पढ़ी होंगी. कोई अमेरिका से तो कोई ब्रिटेन से, कोई यूरोपियन तो कोई रशियन लड़की भारत आई और यहां शादी रचाई. अब एक बिहार के रहने (Bihar boy married to England girl) वाले लड़के ने इंग्लैंड की लड़की से ब्याह किया है. लड़का प्रखंड मुख्यालय के बिरनिया पंचायत के लुरीटांड़ गांव का है. उसे इंग्लैंड की छोरी पसंद आ गयी तो उसे अपनी पत्नी बना कर अपने घर ले आया.
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड की हैना का आगरा के छोरे पर आया दिल, ताज महल की नगरी में लिए सात फेरे
अग्रेजी दुल्हन की भाषा कर रही है परेशान : इंग्लैंड की दुल्हन की एक झलक पाने के लिए महिलाओं का जत्था पहुंच रहा है. लेकिन उसकी भाषा को समझने में सभी को परेशानी हो रही है. प्रखंड मुख्यालय के बिरनिया पंचायत के (Luritand village of Birnia Panchayat) लुरीटांड़ निवासी सुरेश प्रसाद राय और गीता देवी जो अब चांदन निवासी हो गए हैं. इस शादी पर दोनों परिवार काफी खुश है. जबकि आसपास इसकी चर्चा और इंग्लैंड की नई नवेली दुल्हनिया को देखने वालों की भीड़ कम नहीं हो रही है.
अमेरिका में दोनों को हुआ प्यार : लड़के के पिती सुरेश राय ने बताया कि पुत्र अमित कुमार यूएसए में इंजीनियर की नौकरी करता था. इसी क्रम में उसे इंग्लैंड की हेलेन नया नाम 'गुड़िया' से उसे प्यार हो गया. दोनों ने साथ साथ रहने की कसमें खायी. ऑक्सफोर्ड निवासी लूसी बैडली माता और पैट्रिक बैडली पिता की सहमति से दोनों की शादी दोनों पक्ष के पारिवारिक सदस्य की सहमति से गुरुवार को देवघर के एक मैरेज हॉल में हो गई, उस शादी में प्रखंड मुख्यालय के कई दर्जन गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर वर वधू को आशीष दिया.
ये भी पढ़ें : फिलीपींस की डुमरा का आया 'बिहारी बाबू' पर दिल, सात समंदर पार कर पहुंची प्रेमी के घर.. लिए सात फेरे