बांका: बिहार के बांका जिले में इन दिनों एक बार फिर आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी होने से आम लोगो में बेचैनी बढ़ (Crime in Banka) गयी है. वही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगा है. ताजा घटना बेलहर थाना क्षेत्र के बारा का है, जहां बदुआ नदी के पास में पुलिस ने सिर कटी लाश बरामद (Dead body Recovered in Belhar) किया है. मृतक की पहचान सुखी बरन गांव के 50 वर्षीय जनक खैरा के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: पटना सिटी में युवक की चाकू गोदकर हत्या
सिर कटी लाश मिलने से फैली सनसनी: बताया जाता है कि बुधवार सुबह जब कुछ स्थानीय लोग नदी की तरफ शौच के लिए रोजाना की तरह गए तो उनकी नजर उस सिर कटी लाश पर पड़ी. जिसके बाद लोगों का हुजूम वहां जमा होना शुरू हो गया. बाद में पुलिस को जानकारी होते ही घटना स्थल पर आकर उस लाश को बरामद किया लेकिन उसका कटा हुआ सिर बरामद नही हो सका है. फिलहाल कागजी प्रक्रिया पूरा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका अस्पताल भेजा गया है.
मछली पकड़ने का काम करता था मृतक: मृतक के परिजनों ने बताया कि जनक खैरा बीती रात घर से नदी किनारे मछली पकड़ने के लिए निकला था. जिसके बाद वापस घर नहीं पहुंचा. आसपास खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं पा रहा था। पुलिस द्वारा सूचना मिली की जनक खैरा का हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया है।
"बेलहर थाना क्षेत्र के बारा में सिर कटी लाश नदी से बरामद हुई है. पुलिस हत्या के सही कारणों का पता लगा रही है. जल्द ही हत्या के सही कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा." :- राजेश कुमार, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ेंः मसौढ़ी में प्रोपर्टी डीलर की हत्या, बुलेट सवार बदमाशों ने मारी गोली