बांका (चांदन): जिले के कुसुमजोरी पंचायत में नि:शुल्क नेत्र जांच अभियान चलाया गया. ये अभियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी एके सिन्हा और हेल्थ मैनेजर डॉ. यश राज के नेतृत्व में चलाया गया. इस मौके पर महादलित समाज के 50 असहाय परिवार के महिला और पुरुषों के आंखों की जांच की गई. साथ ही उन्हें फ्री में चश्मा दिया गया.
इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. एके सिन्हा ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी 72वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से महादलित गरीब परिवारों के लोगों के बीच चश्मा का वितरण किया गया. ये चश्मा वितरण कार्यक्रम बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देश पर किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इस प्रकार की जांच की व्यवस्था करना गरीब परिवार के लिए काफी उपयोगी साबित होगा.
ये भी पढ़ें- बेतिया: गणतंत्र दिवस के अवसर पर महादलित बस्तियों में निःशुल्क चश्मे का वितरण
लाभार्थियों में खुशी
नि:शुल्क नेत्र जांच के मौके पर सैकड़ों महादलित परिवार के लोग उपस्थित थे. चश्मा मिलने की वजह से लाभार्थियों में खुशी देखी गई. इससे एक सप्ताह पहले भी सभी लाभुकों के आंखों की जांच फ्री में किया गया था.