बांका(कटोरिया): जिले में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. किशोरी खेत में बकरी चरा रही थी. तभी प्रकृति के कहर का शिकार हो गई.
कटोरिया थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरी घटना कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बसमत्ता पंचायत के महदेवाबरण गांव की है. जहां मंगरु यादव की पुत्री पुष्पा कुमारी की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. वह खेत पर बकरी चरा रही थी. तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश के बचने के लिए के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई. तभी वज्रपात ने उसे अपना शिकार बना लिया और किशोरी असमय काल के गाल में समा गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
खेत में काम कर रहे लोगों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी. जिसके बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. किशोरी वज्रपात से इतनी बुरी तरह झुलसी थी की घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. उनके घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पंचायत के मुखिया ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार रुपए दिए.