बांका: जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मंगलवार को सगी चाची ने 3 साल की मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
धनकुंड ओपी क्षेत्र का मामला
घटना धनकुंड ओपी अंतर्गत खैरा गांव की है. जहां फुसो खातून अपनी 3 साल की भतीजी रिफत खातून के साथ टहलने निकली थी. कुछ देर बाद वह घर आ गई, लेकिन बच्ची घर नहीं लौटी. जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी.
नदी किनारे बरामद हुआ शव
कुछ देर बाद गांव के बाहर नदी किनारे उसका शव बरामद हुआ. जिसके बाद परिजनों ने महिला का हाथ-पैर बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. जानकारी के अनुसार फुसो खातून का उसकी गोतनी से आए दिन विवाद होता रहता था. परिजनों का आरोप है कि उसने बदला लेने के लिए गोतनी की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. आरोपी फुसो खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष विमल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. आरोपी पर उचित कार्रवाई की जाएगी.