ETV Bharat / state

बांका: बांध में डूबने से युवक और बच्ची की मौत, परिजनों में कोहराम - बांका में पानी में डूबा युवक

बांका में पानी में डूबने से युवक और बच्ची की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार युवक बांध में स्नान करने गया था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.

banka
पानी में डूबने से मौत युवक की मौत
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 5:20 PM IST

बांका: बेलहर थाना क्षेत्र के बोका बांध में डूबने से सोमवार को सोताडीह ग्राम निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र कुमार की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. वहीं चांदन प्रखंड के बिरनिया पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में 15 साल की एक लड़की की चेक डेम में डूबने से मौत हो गई.

पुलिस को दी गई सूचना
जितेंद्र कुमार के परिजनों और ग्रामीणों ने शव ढूंढने का काफी प्रयास किया. लेकिन युवक का शव बरामद नहीं होने पर इसकी सूचना अंचलाधिकारी और स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन ने भी शव बरामदगी का काफी प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद मृतक का गमछा बरामद हुआ. लेकिन शव का कोई पता नहीं चल सका.

स्नान करने गया था युवक
मृतक के घर के पास ही उक्त बांध स्थित है. घटना के समय वह स्नान करने गया था. स्नान के दौरान तैरते हुए वह काफी दूर चला गया. गहरे पानी में जाने के कारण उसकी डूबने से मौत हो गई. जहां करीब 20 फीट पानी है. उसके साथ स्नान करने वाले अन्य लोगों ने भी उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन वह सफल नहीं हो सके.

चार घंटे बाद शव बरामद
सूचना पर ग्रामीण और परिजन वहां जमा हो गए. काफी खोजबीन के बाद भी सोमवार को शव बरामद नहीं हो सका. मंगलवार सुबह से फिर खोज शुरू की गयी. चार घंटे के अथक प्रयास के बाद जितेंद्र कुमार का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.

पैर फिसलने से मौत
दूसरी घटना चांदन प्रखंड के बिरनिया पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव की है. जहां 15 वर्षीय लड़की की चेक डेम में डूबने से मौत हो गई. वह अपनी सहेली के साथ शौचालय के लिए गई थी. मिली जानकारी के अनुसार शांति कुमारी नामक लड़की पानी लेने चेक डैम में गई थी. जहां उसका पैर फिसल गया और वह उसमें गिर पड़ी.

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
उसे बचाने के लिए उसकी सहेली भी उसमें गिर पड़ी. लेकिन उसके चिल्लाने की आवाज पर धान रोपने वाले कुछ लोगों ने उसे बचा लिया. लेकिन शांति कुमारी को नहीं बचाया जा सका. घटना के बाद परिवार के लोग सहित आस-पास के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों के सहयोग से बिना पुलिस को सूचना दिए शव को जला दिया गया.

बांका: बेलहर थाना क्षेत्र के बोका बांध में डूबने से सोमवार को सोताडीह ग्राम निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र कुमार की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. वहीं चांदन प्रखंड के बिरनिया पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में 15 साल की एक लड़की की चेक डेम में डूबने से मौत हो गई.

पुलिस को दी गई सूचना
जितेंद्र कुमार के परिजनों और ग्रामीणों ने शव ढूंढने का काफी प्रयास किया. लेकिन युवक का शव बरामद नहीं होने पर इसकी सूचना अंचलाधिकारी और स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन ने भी शव बरामदगी का काफी प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद मृतक का गमछा बरामद हुआ. लेकिन शव का कोई पता नहीं चल सका.

स्नान करने गया था युवक
मृतक के घर के पास ही उक्त बांध स्थित है. घटना के समय वह स्नान करने गया था. स्नान के दौरान तैरते हुए वह काफी दूर चला गया. गहरे पानी में जाने के कारण उसकी डूबने से मौत हो गई. जहां करीब 20 फीट पानी है. उसके साथ स्नान करने वाले अन्य लोगों ने भी उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन वह सफल नहीं हो सके.

चार घंटे बाद शव बरामद
सूचना पर ग्रामीण और परिजन वहां जमा हो गए. काफी खोजबीन के बाद भी सोमवार को शव बरामद नहीं हो सका. मंगलवार सुबह से फिर खोज शुरू की गयी. चार घंटे के अथक प्रयास के बाद जितेंद्र कुमार का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.

पैर फिसलने से मौत
दूसरी घटना चांदन प्रखंड के बिरनिया पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव की है. जहां 15 वर्षीय लड़की की चेक डेम में डूबने से मौत हो गई. वह अपनी सहेली के साथ शौचालय के लिए गई थी. मिली जानकारी के अनुसार शांति कुमारी नामक लड़की पानी लेने चेक डैम में गई थी. जहां उसका पैर फिसल गया और वह उसमें गिर पड़ी.

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
उसे बचाने के लिए उसकी सहेली भी उसमें गिर पड़ी. लेकिन उसके चिल्लाने की आवाज पर धान रोपने वाले कुछ लोगों ने उसे बचा लिया. लेकिन शांति कुमारी को नहीं बचाया जा सका. घटना के बाद परिवार के लोग सहित आस-पास के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों के सहयोग से बिना पुलिस को सूचना दिए शव को जला दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.