बांका(कटोरिया): जिले में शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने कटोरिया पुलिस के साथ चेकिंग अभियान चलाकर 20 बोरा अवैध महुआ बरामद किया. इसके साथ ही 24 पेटी शराब लोड एक पिकअप वैन (बीआर10जीए/9893) को जब्त कर लिया. एसडीपीओ ने इस दौरान दो बाइक समेत चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
अमरपुर के रहने वाले हैं तस्कर
गिरफ्तार तस्करों में बांका थाना क्षेत्र के रीगा गांव निवासी सतीश कुमार रजक और मनीष कुमार मंडल हैं. वहीं, अमरपुर थाना क्षेत्र के चोरवैय गांव निवासी विशाल कुमार झा और प्रमोद कापरी का नाम शामिल है. शराब की यह खेप देवघर से समुखिया मोड़ ले जायी जा रही थी.
वैन पर महुआ और शराब दोनों था लोड
जब्त पिकअप वैन की तलाशी लेने पर बीस बोरा महुआ, 500 बोतल देसी शराब और 96 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. छापेमारी अभियान में एसडीपीओ के साथ कटोरिया थानाध्याक्ष राजेश कुमार, अवर निरीक्षक अनिल मंडल, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक मंटु कुमार डीएपी जवानों के साथ शामिल थे.
मद्य निषेध के तहत प्राथमिकी दर्ज
वहीं, इस मामले में कटोरिया थाना में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें जब्त वाहन के चालक, मालिक और गिरफ्तार आरोपियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.