ETV Bharat / state

बांका: दो बाइकों की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल

बांका जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकोल गांव के समीप दो बाइक की आपसी टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में एक को शराब के नशे में पाया गया है.

Banka
दो बाइको की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल, हालात नाजुक
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 8:39 AM IST

बांका: जिले के पंजवारा-धोरैया मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर शाम थाना रामकोल गांव के समीप दो बाइक के बीच आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दोनों बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दो युवकों को बाराहाट अस्पताल पहुंचाया. जबकि दो अन्य युवकों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पंजवारा में भर्ती कराया गया. घायलों को इलाज जारी है.

इसे भी पढ़े: औरंगाबाद: बाइक हादसे में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

चार लोग हुए घायल
पंजवारा में भर्ती कराए गए युवक की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र के चतुर्भुज गांव निवासी निलेश कुमार सिंह एवं अभिनव कुमार सिंह के रूप में हुई है. जबकि बाराहाट में भर्ती कराए गए घायलों की पहचान मुंगेर जिला के पटेल नगर निवासी स्व. बचंदेव मंडल के पुत्र संजीत मंडल एवं रजौन थाना क्षेत्र के मालती गांव निवासी हिमांशु कुमार के रूप में की गई है. घटना के बारे में घायल युवक निलेश कुमार ने जानकारी दी कि वो चतुर्भुज से अभिनव के साथ एक बाइक पर सवार होकर पंजवारा की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान रामकोल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.

घायलों को भागलपुर कर दिया गया है रेफर
पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रामकोल गांव के समीप देर शाम हादसा हुआ है. जिसमे दो बाइक की आपसी टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए सभी को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि घायलों में एक युवक शराब पीकर बाइक चला रहा था. पुलिस ने दोनों बाइक्स को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की है.

बांका: जिले के पंजवारा-धोरैया मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर शाम थाना रामकोल गांव के समीप दो बाइक के बीच आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दोनों बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दो युवकों को बाराहाट अस्पताल पहुंचाया. जबकि दो अन्य युवकों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पंजवारा में भर्ती कराया गया. घायलों को इलाज जारी है.

इसे भी पढ़े: औरंगाबाद: बाइक हादसे में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

चार लोग हुए घायल
पंजवारा में भर्ती कराए गए युवक की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र के चतुर्भुज गांव निवासी निलेश कुमार सिंह एवं अभिनव कुमार सिंह के रूप में हुई है. जबकि बाराहाट में भर्ती कराए गए घायलों की पहचान मुंगेर जिला के पटेल नगर निवासी स्व. बचंदेव मंडल के पुत्र संजीत मंडल एवं रजौन थाना क्षेत्र के मालती गांव निवासी हिमांशु कुमार के रूप में की गई है. घटना के बारे में घायल युवक निलेश कुमार ने जानकारी दी कि वो चतुर्भुज से अभिनव के साथ एक बाइक पर सवार होकर पंजवारा की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान रामकोल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.

घायलों को भागलपुर कर दिया गया है रेफर
पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रामकोल गांव के समीप देर शाम हादसा हुआ है. जिसमे दो बाइक की आपसी टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए सभी को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि घायलों में एक युवक शराब पीकर बाइक चला रहा था. पुलिस ने दोनों बाइक्स को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.