ETV Bharat / state

बांका में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई पुष्टि, संख्या बढ़कर हुई 130

author img

By

Published : Jun 5, 2020, 3:12 AM IST

Updated : Jun 5, 2020, 6:36 AM IST

बांका में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. जिसमें बौंसी के दो युवक होम क्वारंटाइन में थे. चारों पॉजिटिव मरीज को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट किया गया है.

बांका
बांका

बांका : जिले में गुरुवार को फिर चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है. गुरुवार को चार मामले जो आए हैं. उसमें दो बौंसी, बांका और शंभुगंज प्रखंड से एक-एक शामिल है. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बांका जिले के तीन नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई है.

चार कोरोना पॉजिटिव की हुई है पुष्टि
गुरुवार को जो चार मामले सामने आए हैं. उसमें बौंसी प्रखंड के बाबूडीह गांव के दो 54 और 57 वर्षीय पुरुष है, जबकि तीसरा शंभुगंज प्रखंड पड़रिया गांव निवासी 30 वर्षीय युवक है. वहीं चौथा 19 वर्षीय युवक सदर प्रखंड के मंजीरा का रहने वाला है. बौंसी के दोनों मरीज होम क्वारंटाइन में थे. तबीयत बिगड़ने के बाद दोनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था, जबकि बांका के मरीज को जिला मुख्यालय स्थित आरएमके इंटरस्तरीय स्कूल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. शंभूगंज के कोरोना पीड़ित मरीज को भी प्रखंड क्वारंटाइन में ही रखा गया था.

76 मरीजों ने कोरोना से जीता जंग
सीएस डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि सभी संक्रमित मरीज को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में आइसोलेट किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि बांका जिले के 33 पुराने एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 16 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिन 16 मरीजों का रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि जिले में 76 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

बांका : जिले में गुरुवार को फिर चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है. गुरुवार को चार मामले जो आए हैं. उसमें दो बौंसी, बांका और शंभुगंज प्रखंड से एक-एक शामिल है. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बांका जिले के तीन नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई है.

चार कोरोना पॉजिटिव की हुई है पुष्टि
गुरुवार को जो चार मामले सामने आए हैं. उसमें बौंसी प्रखंड के बाबूडीह गांव के दो 54 और 57 वर्षीय पुरुष है, जबकि तीसरा शंभुगंज प्रखंड पड़रिया गांव निवासी 30 वर्षीय युवक है. वहीं चौथा 19 वर्षीय युवक सदर प्रखंड के मंजीरा का रहने वाला है. बौंसी के दोनों मरीज होम क्वारंटाइन में थे. तबीयत बिगड़ने के बाद दोनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था, जबकि बांका के मरीज को जिला मुख्यालय स्थित आरएमके इंटरस्तरीय स्कूल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. शंभूगंज के कोरोना पीड़ित मरीज को भी प्रखंड क्वारंटाइन में ही रखा गया था.

76 मरीजों ने कोरोना से जीता जंग
सीएस डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि सभी संक्रमित मरीज को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में आइसोलेट किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि बांका जिले के 33 पुराने एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 16 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिन 16 मरीजों का रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि जिले में 76 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Last Updated : Jun 5, 2020, 6:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.