ETV Bharat / state

बांका: अगलगी की घटना में चार घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति स्वाहा

विदनचक गांव निवासी निरंजन राणा के घर में सोमवार को अचानक आग लग गयी. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब पछुआ हवा के कारण आग विकराल रूप धारण करते हुए पड़ोस के घरों में फैल गई.

fire in banka
बांका में अगलगी
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 9:02 PM IST

बांका: जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत विदनचक गांव में बढ़ती ठंड के साथ-साथ पछुआ हवा कहर बरपा रही है. सोमवार को जिले के अमरपुर प्रखंड के विदनचक गांव निवासी निरंजन राणा के घर में अचानक आग लग गयी. अचानक लगी आग ने चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया. अगलगी की इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

चार घर जलकर राख
जानकारी के अनुसार, विदनचक गांव निवासी निरंजन राणा के घर में सोमवार को अचानक आग लग गयी. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब पछुआ हवा के कारण आग विकराल रूप धारण करते हुए पड़ोस के घरों में फैल गई. आग ने पड़ोस के गुरुदेव राणा, विक्कु राणा और विभाष राणा के घर को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया. लेकिन आग की तेज लपटों के आगे ग्रामीणों की एक भी नहीं चली. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई.

लाखों की संपत्ति जलकर राख
सूचना मिलने पर अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंच तो गई, लेकिन वाहन में लगा मोटर स्टार्ट नहीं हो सका. बाद में ग्रामीणों के डिजल इंजन चलाकर आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना में निरंजन राणा के घर में रखे बाइक, डीजल इंजन, पाइप, धान और अन्य सामान जलकर राख हो गया. जबकि विभाष राणा का 20 हजार नकदी सहित कपड़े, अनाज और अन्य किमती सामान जलकर राख हो गए. सूचना मिलने पर सीओ स्वाति कृष्णा कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. अगलगी की घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं.

बांका: जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत विदनचक गांव में बढ़ती ठंड के साथ-साथ पछुआ हवा कहर बरपा रही है. सोमवार को जिले के अमरपुर प्रखंड के विदनचक गांव निवासी निरंजन राणा के घर में अचानक आग लग गयी. अचानक लगी आग ने चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया. अगलगी की इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

चार घर जलकर राख
जानकारी के अनुसार, विदनचक गांव निवासी निरंजन राणा के घर में सोमवार को अचानक आग लग गयी. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब पछुआ हवा के कारण आग विकराल रूप धारण करते हुए पड़ोस के घरों में फैल गई. आग ने पड़ोस के गुरुदेव राणा, विक्कु राणा और विभाष राणा के घर को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया. लेकिन आग की तेज लपटों के आगे ग्रामीणों की एक भी नहीं चली. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई.

लाखों की संपत्ति जलकर राख
सूचना मिलने पर अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंच तो गई, लेकिन वाहन में लगा मोटर स्टार्ट नहीं हो सका. बाद में ग्रामीणों के डिजल इंजन चलाकर आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना में निरंजन राणा के घर में रखे बाइक, डीजल इंजन, पाइप, धान और अन्य सामान जलकर राख हो गया. जबकि विभाष राणा का 20 हजार नकदी सहित कपड़े, अनाज और अन्य किमती सामान जलकर राख हो गए. सूचना मिलने पर सीओ स्वाति कृष्णा कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. अगलगी की घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.