बांका (रजौन): शनिवार की देर शाम खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर में आग लग गई. विस्फोट होने से बेलदारी टोला सकहारा के शीतल मंडल सहित चार लोगों के घर जलकर राख हो गये. पंचायत की मुखिया अमृता देवी ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मैंने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया है.
लीकेज होने से लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार खाना बनाने के क्रम में गैस लीकेज होने से आग लगी है. घटना में शीतल मंडल, गोल्डन मंडल, बटन मंडल और मुकेश मंडल के घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. जिसमें 5 हजार नगद के अलावे अन्य सामान, कपड़ा, अनाज जरूरी कागजात सहित सभी जलकर बर्बाद हो गये.
बेघर हुए कई गरीब
आग बुझाने के क्रम में गांव के राजेश चौधरी का पैर बुरी तरह कट गया. आग लगने से इस बरसात के कोरोना काल में खुले आसमान के नीचे चारों गरीब बेघर रहने को मजबूर हैं. अंचलाधिकारी निलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि जल्दी ही इस पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. जिससे इन्हें समुचित लाभ मिल सके.