बांका: जिले के बाराहट प्रखंड में आग लगने से चार घर पूरी तरह जल कर बर्बाद हो गए. जिसकी वजह से चारों परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. मंगलवार को सुबह खाना बनाने के दौरान बाराहाट प्रखंड के पथरा पंचायत के धरहरा गांव में पंडित टोला के 4 घर आग लगने से जल गए.
सारी जमा पूंजी जलकर राख
ग्रामीणों ने अग्निशमन वाहन के दस्ते को इसकी सूचना दी. लेकिन एक गाड़ी से काबू नहीं होने पर दूसरे अग्निशमन वाहन को भी बुलाया गया, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू किया जा सका. घटना के बाद से परिवार के सदस्यों का रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि उनकी सारी जमा पूंजी सहित अनाज, कपड़े इसमे जल कर राख हो गए. अब इस बंदी में कहां खाना मांगने जाएंगे.
ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: साहब दो दिन से नहीं जले चूल्हे, खाना नहीं खाया तो भूख से मरेंगे
सहायता देने का आश्वासन
घटना की जानकारी मिलते ही बाराहाट के सीओ शरद मंडल ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और तत्काल अपने कोष से पीड़ित परिवार को तिरपाल, प्लास्टिक, चूड़ा, चावल और अन्य राशन सामग्री मुहैया कराई. साथ ही अपनी ओर से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया.