ETV Bharat / state

बांकाः धोरैया के एक मदरसे से चार देसी कट्टा और आठ कारतूस बरामद, मौलवी ने कहा- नहीं है कोई जानकारी

author img

By

Published : Nov 7, 2021, 9:27 PM IST

बिहार में बांका के धोरैया में एक मदरसे से पुलिस ने चार देसी कट्टा के साथ आठ कारतूस बरामद किया है. पुलिस जांच कर रही है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

बांका
बांका

बांका: बिहार के बांका (Banka) जिले में फिर से एक मदरसा इन दिनों सुर्खियों में है. इस मदरसे से चार देसी कट्टा एवं आठ कारतूस बरामद किए गए हैं. ये असलहे मदरसा के एक कमरे में पुआल की कुट्टी के नीचे छिपाकर रखे हुए थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इन्हें बरामद किया. इस सिलसिले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

यह भी पढ़ें- Banka Madarsa Blast: 14 दिनों बाद भी नहीं सुलझी गुत्थी, बिहार से लेकर झारखंड तक हो रही जांच

बांका जिला अंतर्गत धोरैया थाना क्षेत्र के करहरिया गांव स्थित मदरसे से हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार धोरैया-सनहौला मुख्य मार्ग पर करहरिया गांव में जामिया अरबिया तालीमुल कुरान मदरसा स्थित है. जिसका संचालन मौलाना फजीरुद्दीन करते हैं. मदरसा से हथियार बरामदगी पर मौलाना ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं. शायद इस तरह किसी ने उन्हें फंसाने की साजिश रची है.

'मदरसा में अवैध हथियार होने की सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई. जहां एक कमरे में रखे पुआल की कुट्टी के नीचे कपड़े में लपेटे हुए ये हथियार बरामद कर लिए गए हैं. इनमें चार देसी कट्टा एवं आठ कारतूस शामिल है. इनमें से तीन कारतूस जिंदा एवं 5 मिस फायर कारतूस हैं.' -महेश्वर राय, धोरैया थानाध्यक्ष

'मदरसा परिसर में हथियार कहां से और किस प्रकार आए, मुझे कुछ भी पता नहीं. मदरसा में बिहार एवं झारखंड के विभिन्न हिस्से के कुल 9 बच्चे स्थाई रूप से रह कर अध्ययन करते हैं. जबकि गांव के बच्चे दिन में यहां पढ़ने के लिए पहुंचते हैं. मदरसा में पहले गाय भी रखी जाती थी. अभी यहां एक भैंस हैं. जिसके लिए चारा के तौर पर पुआल की कुट्टी रखी जाती है.' -मौलाना फजीरुद्दीन, मदरसा संचालक

पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. हाल ही में बांका के एक मदरसे में भीषण विस्फोट से पूरा मदरसा क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसमें कई गांव में कुछ दिनों तक तनाव भी था.

यह भी पढ़ें- Banka Madarsa Blast: मदरसा ब्लास्ट में नहीं है आतंकी कनेक्शन, देसी बम से हुआ था धमाका- SP

बांका: बिहार के बांका (Banka) जिले में फिर से एक मदरसा इन दिनों सुर्खियों में है. इस मदरसे से चार देसी कट्टा एवं आठ कारतूस बरामद किए गए हैं. ये असलहे मदरसा के एक कमरे में पुआल की कुट्टी के नीचे छिपाकर रखे हुए थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इन्हें बरामद किया. इस सिलसिले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

यह भी पढ़ें- Banka Madarsa Blast: 14 दिनों बाद भी नहीं सुलझी गुत्थी, बिहार से लेकर झारखंड तक हो रही जांच

बांका जिला अंतर्गत धोरैया थाना क्षेत्र के करहरिया गांव स्थित मदरसे से हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार धोरैया-सनहौला मुख्य मार्ग पर करहरिया गांव में जामिया अरबिया तालीमुल कुरान मदरसा स्थित है. जिसका संचालन मौलाना फजीरुद्दीन करते हैं. मदरसा से हथियार बरामदगी पर मौलाना ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं. शायद इस तरह किसी ने उन्हें फंसाने की साजिश रची है.

'मदरसा में अवैध हथियार होने की सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई. जहां एक कमरे में रखे पुआल की कुट्टी के नीचे कपड़े में लपेटे हुए ये हथियार बरामद कर लिए गए हैं. इनमें चार देसी कट्टा एवं आठ कारतूस शामिल है. इनमें से तीन कारतूस जिंदा एवं 5 मिस फायर कारतूस हैं.' -महेश्वर राय, धोरैया थानाध्यक्ष

'मदरसा परिसर में हथियार कहां से और किस प्रकार आए, मुझे कुछ भी पता नहीं. मदरसा में बिहार एवं झारखंड के विभिन्न हिस्से के कुल 9 बच्चे स्थाई रूप से रह कर अध्ययन करते हैं. जबकि गांव के बच्चे दिन में यहां पढ़ने के लिए पहुंचते हैं. मदरसा में पहले गाय भी रखी जाती थी. अभी यहां एक भैंस हैं. जिसके लिए चारा के तौर पर पुआल की कुट्टी रखी जाती है.' -मौलाना फजीरुद्दीन, मदरसा संचालक

पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. हाल ही में बांका के एक मदरसे में भीषण विस्फोट से पूरा मदरसा क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसमें कई गांव में कुछ दिनों तक तनाव भी था.

यह भी पढ़ें- Banka Madarsa Blast: मदरसा ब्लास्ट में नहीं है आतंकी कनेक्शन, देसी बम से हुआ था धमाका- SP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.