बांका (चांदन): जिले के पूर्व राजद सांसद जयप्रकाश नारायण यादव अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को चांदन पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने अपने
कार्यकर्ताओं से उनका हाल चाल पूछा. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला.
यह भी पढ़ें:- मधुबनी में एक स्कूल में घुसा चार चक्का वाहन, 9वीं कक्षा के एक छात्र की हुई मौत, एक गंभीर
पूर्व प्रमुख पलटन प्रसाद यादव के आवास पर सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद जयप्रकाश नारायण यादव ने पत्रकारों को बातचीत की. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इन दिनों भारत की जनता महंगाई की मार से त्रस्त है.
'पेट्रोल, डीजल और गैस सहित सभी चीजों के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं. सिर्फ पेट्रोल और डीजल एक ऐसी चीज है जिसका दाम बढ़ते ही उसका प्रभाव बाजार के सभी सामानों पर पड़ता है. जिसे गरीब खरीदने में अब लाचार हो चुके हैं. सरकार गरीबों की बात कर गरीबों को ही लूटने का काम कर रही है. इस पूंजीपति सरकार को बिहार सरकार भी भाजपा के साथ मिलकर सहयोग कर रही है.' -जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व राजद सांसद.
यह भी पढ़ें:- पटना नगर निगम का 38 पार्किंग होगा स्मार्ट, ऐप के माध्यम से मिलेगी जानकारी
सरकार को सिर्फ पूंजीपतियों से है मतलब
वहीं पूर्व राजद सांसद ने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है. सरकार गहरी नींद में सोई हुई है. इससे बिहार की जनता त्राहिमाम कर रही है. राज्य और केंद्र की सरकार को सिर्फ पूंजीपतियों से ही मतलब है, गरीबों को देखने वाला कोई नहीं है. वहीं पूर्व सांसद के आने की पूर्व सूचना के कारण बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए तैयार थे. इसमें पूर्व चांदन प्रमुख पलटन प्रसाद यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, अजय यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष अशोक प्रसाद यादव,आशुतोष, गोविंद इत्यादि उपस्थित थे.