बांका: जिले के धोरैया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नरेश दास का निधन हार्ट अटैक की वजह से बुधवार की शाम हो गई. वे करीब 80 साल के थे. पिछले कई महीनों से वो बीमार चल रहे थे. सीपीआई के टिकट पर पहली बार 1972 में वो धोरैया विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. लगातार 5 बार उन्होंने विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. उनके निधन की खबर से कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है.
लगातार 22 सालों तक रहे विधायक
बता दें कि पूर्व विधायक नरेश दास ने धोरैया विधानसभा का लगातार 22 सालों तक प्रतिनिधित्व किया. कुछ महीने पहले तक वे आरजेडी के बांका जिलाध्यक्ष भी रहे. इससे पहले वे सीपीआई से राज्य स्तर पर वरिष्ठ नेता रहे. बता दें कि पूर्व विधायक नरेश दास 1972 से सीपीआई के टिकट पर लगातार जीतते रहे. साल 2000 के विधानसभा चुनाव में उन्हें समता पार्टी के उम्मीदवार भूदेव चौधरी से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2001 से 2006 तक ताहिरपुर गौरा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के चुनाव को जीतकर पांच साल तक धोरैया प्रमुख बने रहे.
पूर्व विधायक की मौत पर क्षेत्र में शोक की लहर
पूर्व विधायक के निधन की समाचार सुनते ही सभी दलों के कार्यकर्त्ताओं और बुद्धिजीवियों में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन पर विधायक मनीष कुमार, पूर्व विधान पार्षद सह भाकपा नेता संजय कुमार, पूर्व पर्यटन मंत्री डॉ. जावेद इकवाल अंसारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य अब्दुल जब्बार अंसारी और आरजेडी नेता पप्पू यादव सहित कई नेताओं ने गहरी शोक संवेदना जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.