ETV Bharat / state

बांका में RJD के पूर्व विधायक के बेटे को मारी गोली, गंभीर हालत में भागलुपर रेफर - पंचायत चुनाव

बिहार के बांका जिले में पूर्व विधायक भोला यादव के बेटे प्रफुल कुमार यादव को गोली मार दी गई. वह पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में मुखिया के पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे.

Banka
बांका
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 11:07 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 10:12 AM IST

बांका: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) करीब आते ही गांव की राजनीति से जुड़ी आपराधिक घटनाएं बढ़ गईं हैं. चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे लोग आपसी वर्चस्व की लड़ाई के शिकार हो रहे हैं. एक ऐसी ही घटना में रविवार शाम को अपराधियों ने बांका (Banka) जिला में पूर्व विधायक भोला यादव के बेटे प्रफुल कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव को गोली मार दी.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: सड़क हादसे में BSF के डिप्टी कमांडेंट समेत 4 लोगों की मौत

घटना बौंसी थाना (Bounsi Police Station) क्षेत्र के जबड़ा गांव की है. गोली प्रफुल कुमार की कमर में लगी है. प्रफुल कुमार को गंभीर स्थिति में भागलपुर रेफर कर दिया गया है. गोलीकांड की वजह पंचायत चुनाव माना जा रहा है. पप्पू यादव पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. गोलीबारी के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बौंसी बाजार के मुख्य चौक को जाम कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पप्पू यादव बाइक पर सवार होकर कुशमाहा से बौंसी आ रहे थे. इसी क्रम में जबड़ा-मरवावरण रोड पर बाइक सवार दो अपराधियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर उनपर ताबड़तोड़ तीन गोली चलाई. एक गोली पप्पू यादव के कमर में लगी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायल पप्पू यादव को बौंसी रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद पप्पू को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.

गोलीबारी की जानकारी मिलते ही 200 से अधिक ग्रामीण बौंसी अस्पताल पहुंच गए. इसके बाद ग्रामीणों ने बौंसी बाजार के मुख्य चौक को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर नारेबाजी की. पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा, 'पंचायत चुनाव को लेकर मेरे बेटे को गोली मारी गई है. वह इस बार पंचायत चुनाव में मुखिया के पद पर अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहा था. विरोधी खेमे को यह बात बर्दाश्त नहीं हुई होगी. इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया.'

"गंभीर स्थिति में पूर्व विधायक के पुत्र को भागलपुर रेफर किया गया है. घायल से फर्द बयान लेने के लिए एक टीम को भागलपुर रवाना किया गया है. बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."- राज किशोर सिंह, थानाध्यक्ष, बौंसी

यह भी पढ़ें- पिता ने छीना मोबाइल तो नाराज नाबालिग बेटे ने लगा ली फांसी...

बांका: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) करीब आते ही गांव की राजनीति से जुड़ी आपराधिक घटनाएं बढ़ गईं हैं. चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे लोग आपसी वर्चस्व की लड़ाई के शिकार हो रहे हैं. एक ऐसी ही घटना में रविवार शाम को अपराधियों ने बांका (Banka) जिला में पूर्व विधायक भोला यादव के बेटे प्रफुल कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव को गोली मार दी.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: सड़क हादसे में BSF के डिप्टी कमांडेंट समेत 4 लोगों की मौत

घटना बौंसी थाना (Bounsi Police Station) क्षेत्र के जबड़ा गांव की है. गोली प्रफुल कुमार की कमर में लगी है. प्रफुल कुमार को गंभीर स्थिति में भागलपुर रेफर कर दिया गया है. गोलीकांड की वजह पंचायत चुनाव माना जा रहा है. पप्पू यादव पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. गोलीबारी के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बौंसी बाजार के मुख्य चौक को जाम कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पप्पू यादव बाइक पर सवार होकर कुशमाहा से बौंसी आ रहे थे. इसी क्रम में जबड़ा-मरवावरण रोड पर बाइक सवार दो अपराधियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर उनपर ताबड़तोड़ तीन गोली चलाई. एक गोली पप्पू यादव के कमर में लगी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायल पप्पू यादव को बौंसी रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद पप्पू को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.

गोलीबारी की जानकारी मिलते ही 200 से अधिक ग्रामीण बौंसी अस्पताल पहुंच गए. इसके बाद ग्रामीणों ने बौंसी बाजार के मुख्य चौक को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर नारेबाजी की. पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा, 'पंचायत चुनाव को लेकर मेरे बेटे को गोली मारी गई है. वह इस बार पंचायत चुनाव में मुखिया के पद पर अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहा था. विरोधी खेमे को यह बात बर्दाश्त नहीं हुई होगी. इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया.'

"गंभीर स्थिति में पूर्व विधायक के पुत्र को भागलपुर रेफर किया गया है. घायल से फर्द बयान लेने के लिए एक टीम को भागलपुर रवाना किया गया है. बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."- राज किशोर सिंह, थानाध्यक्ष, बौंसी

यह भी पढ़ें- पिता ने छीना मोबाइल तो नाराज नाबालिग बेटे ने लगा ली फांसी...

Last Updated : Aug 2, 2021, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.