बांका(कटोरिया): सुईया थाना अंतर्गत बोंड़ा-सुईया पंचायत की पूर्व मुखिया मंजू देवी पर उनके पति ने जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं. आनन-फानन में जख्मी पूर्व मुखिया को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉक्टर कृपा सिंधू ने उनका प्राथमिक उपचार किया.
पढ़े: Bihar Board Exam 2021: आरा में अभिभावकों का बवाल, सेंटर पर जमकर हुई मारपीट
आरोपी पति हुआ गिरफ्तार
वहीं, इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची सुईया पुलिस ने जख्मी पूर्व मुखिया मंजू देवी के पति शंभु यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस को दिए बयान में जख्मी पूर्व मुखिया मंजू देवी ने बताया कि उनके पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर उस पर रॉड से जानलेवा हमला किया गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. मंजू देवी के बयान पर सुईया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पूछताछ कर भेजा जाएगा जेल
सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय ने बताया कि मामले की गहनता पूर्वक जांच पड़ताल चल रही है. गिरफ्तार आरोपी पति शंभु यादव को पूछताछ के बाद पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेजा जाएगा.