ETV Bharat / state

बांका: दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत, गंभीर हालत में 2 अस्पताल में भर्ती - बेलहर थाना क्षेत्र के मथुरा गांव

बांका में दीवार गिरने से चार बच्चियों की मृत्यु हो गई. वहीं, बेलहर थाना क्षेत्र के मथुरा गांव में पलटू पंडित की बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हो गई.

बच्चे के परिजन
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 1:31 PM IST

Updated : Aug 4, 2019, 1:45 PM IST

बांका: जिले में अलग-अलग घटनाओं में 4 बच्चे समेत एक युवक की मौत हो गई है. जबकि एक अन्य घटना में एक ही परिवार के आठ सदस्यों को फूड प्वाइजनिंग की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

banka news
जांच में जुटी पुलिस

दीवार गिरने से चार बच्चियों की मौत
पहली घटना धोरैया प्रखंड की है, जहां एक दीवार गिरने से चार बच्चियों की मौत हो गई. इसमें रंजीत यादव की पुत्री साक्षी कुमारी (4 वर्ष), मीनाक्षी कुमारी (6 वर्ष), रामदेव शाह का पुत्र प्रियांशु कुमार (4 वर्ष) और कुमोद यादव की पुत्री सलोनी कुमारी (5 वर्ष) की मृत्यु हो गई. जबकि कल्पना कुमारी और निशा कुमारी को जख्मी हालत में अस्पताल भेजा दिया गया है. सभी बच्चे एक ही जगह गांव की एक गली में खेल रहे थे. तभी उनके बगल में रह रहे भैरो यादव के घर की दीवार गिर गयी. जिसकी चपेट में आने से चार बच्चों की मौत हो गई.

banka news
बांका में 4 बच्चों की मौत

दिल्ली में मजदूरी करता था युवक
वहीं, दूसरी घटना बेलहर थाना क्षेत्र के मथुरा गांव की है. जहां पलटू पंडित की बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हो गई. पलटू पंडित दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था और 2 दिन पहले ही अपने घर खेती करने आया था. जहां धान का बिचड़ा अपने सिर पर लेकर खेत जा रहा था. इसी दौरान बिजली की तार की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई.

banka news
अस्पताल में भर्ती बच्चे

गंदा पानी पीने से आधे दर्जन फुड प्वाइजनिंग के शिकार
वहीं, रजौन में मजदूरी कर घर लौटने के बाद बच्चे के साथ खाने और गंदा पानी पीने से गोरी देवी, रजनी देवी, प्रमोद दास, सौरभ कुमार, गौरी कुमारी, चांदनी कुमारी, कल्पना कुमारी और नन्दनी कुमारी फूड प्वाइजनिंग की शिकार होकर अस्पताल में भर्ती कराई गई हैं. रजौन के चिकित्सक ने बताया कि गंदा पानी पीने से यह घटना हुई है. चिकित्सक ने उनकी हालत देखकर उन्हें बांका रेफर कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये हैं.

बांका: जिले में अलग-अलग घटनाओं में 4 बच्चे समेत एक युवक की मौत हो गई है. जबकि एक अन्य घटना में एक ही परिवार के आठ सदस्यों को फूड प्वाइजनिंग की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

banka news
जांच में जुटी पुलिस

दीवार गिरने से चार बच्चियों की मौत
पहली घटना धोरैया प्रखंड की है, जहां एक दीवार गिरने से चार बच्चियों की मौत हो गई. इसमें रंजीत यादव की पुत्री साक्षी कुमारी (4 वर्ष), मीनाक्षी कुमारी (6 वर्ष), रामदेव शाह का पुत्र प्रियांशु कुमार (4 वर्ष) और कुमोद यादव की पुत्री सलोनी कुमारी (5 वर्ष) की मृत्यु हो गई. जबकि कल्पना कुमारी और निशा कुमारी को जख्मी हालत में अस्पताल भेजा दिया गया है. सभी बच्चे एक ही जगह गांव की एक गली में खेल रहे थे. तभी उनके बगल में रह रहे भैरो यादव के घर की दीवार गिर गयी. जिसकी चपेट में आने से चार बच्चों की मौत हो गई.

banka news
बांका में 4 बच्चों की मौत

दिल्ली में मजदूरी करता था युवक
वहीं, दूसरी घटना बेलहर थाना क्षेत्र के मथुरा गांव की है. जहां पलटू पंडित की बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हो गई. पलटू पंडित दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था और 2 दिन पहले ही अपने घर खेती करने आया था. जहां धान का बिचड़ा अपने सिर पर लेकर खेत जा रहा था. इसी दौरान बिजली की तार की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई.

banka news
अस्पताल में भर्ती बच्चे

गंदा पानी पीने से आधे दर्जन फुड प्वाइजनिंग के शिकार
वहीं, रजौन में मजदूरी कर घर लौटने के बाद बच्चे के साथ खाने और गंदा पानी पीने से गोरी देवी, रजनी देवी, प्रमोद दास, सौरभ कुमार, गौरी कुमारी, चांदनी कुमारी, कल्पना कुमारी और नन्दनी कुमारी फूड प्वाइजनिंग की शिकार होकर अस्पताल में भर्ती कराई गई हैं. रजौन के चिकित्सक ने बताया कि गंदा पानी पीने से यह घटना हुई है. चिकित्सक ने उनकी हालत देखकर उन्हें बांका रेफर कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये हैं.

Intro:बांका में दीवार गिरने से चार बच्चे की मौत , बिजली करेंट से एक मरे औऱ गन्दा पानी पीने से आधे दर्जन फुट प्वाइजनिंग के शिकारBody:बांका जिला में विभिन्न घटनाओं में 4 बच्चे समेत एक युवक की मौत की हुई है।जबकि एक अन्य घटना में एक ही परिवार के 8 पारिवारिक सदस्य फूड प्वाइजनिंग के शिकार होकर अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं ।पहली घटना बेलहर थाना क्षेत्र के मथुरा गांव की है यहां पलटू पंडित की मौत बिजली तार के चपेट में आने से हो गई ।पलटू पंडित दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। और 2 दिन पूर्व अपने घर खेती करने आया था। जहां धान का बिचड़ा अपने सर पर लेकर वह खेत जा रहा था इसी दौरान बिजली के तार से उसका संपर्क हो गया और उसी जगह उसकी मृत्यु हो गई। वहीं दूसरी घटना धोरैया प्रखंड में हुई जहां एक दीवार गिरने से चार छोटी छोटी बच्चियों की मृत्यु हो गई। जिसमें रंजीत यादव की पुत्री साक्षी कुमारी 4 वर्ष मीनाक्षी कुमारी 6 बर्ष,रामदेव शाह का पुत्र प्रियांशु कुमार 4 बर्ष, और कुमोद यादव की पुत्री सलोनी कुमारी 5 वर्ष की मृत्यु दीवार गिरने से हुई ।सभी बच्चे एक ही जगह गांव की एक गली में खेल रहे थे । बगल घर के भैरो यादव के घर की दीवार गिर गयी।जिसमे कल्पना कुमारी औऱ निशा कुमारी जख्मी को अस्पताल भेजा गया है।वही रजौन में मजदूरी कर लौट कर घर आये नास्ते को बच्चे के साथ खाने और गंदा पानी पीने से गोरी देवी, रजनी देवी ,प्रमोद दास, सौरभ कुमार, गौरी कुमारी, चांदनी कुमारी ,कल्पना कुमारी ,नन्दनी कुमारी फूड प्वाइजनिंग की शिकार होकर अस्पताल में भर्ती कराई गई है रजौन के चिकित्सक ने बताया कि गंदा पानी पीने से यह घटना हुई है।चिकित्सक ने उनकी हालत देखकर उन्हें बांका रेफर कर दिया है।Conclusion:चार बच्चे की मौत पर गांव में मचा कुहराम,स्थानीय पदाधिकारी पहुँच कर ले रहे है जायजा,।जबकि बिजली के करेंट से युवक की मौत पर गांव वाले विभाग के प्रति आक्रोशित। प्रशासन सतर्क।
Last Updated : Aug 4, 2019, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.