बांकाः जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत राधानगर बाजार के पास बारात से लौट रही एक स्कॉर्पियो बिजली के पोल में टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिस पर सवार 8 में से पांच व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराने के बाद देवघर रेफर कर दिया गया.
बिजली पोल को तोड़कर गड्ढे में गिरी स्कॉर्पियो
बताया जाता है कि बारात से लौटते समय ड्राइवर को नींद आ गई थी. इसी दौरान बरातियों से भरी स्कॉर्पियो एक ट्रक से टकराते हुए बिजली पोल को तोड़कर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई. वाहन में सवार आठ में पांच व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वाहन पर सवार अन्य लोगों ने बताया कि बारात बौसी के गदाल गांव से कटोरिया के टोनापाथर लौट रही थी.
ये भी पढ़ेंः पटना पुलिस ने अपराध की योजना को किया नाकामयाब, तीन युवक हथियार के साथ गिरफ्तार
एक ही परिवार के हैं सभी सदस्य
स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोग महेशमारा गांव के एक ही परिवार के सदस्य हैं. घायलों में नंदू दास, बीरेंद्र दास, प्रधान दास, सूरज दास, और कंचन दास शामिल हैं. जिनकी हालत काफी नाजुक बताई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया है. वहीं, बिजली विभाग टूटे हुए पोल की मरम्मत का काम भी करा रही है.