ETV Bharat / state

Banka News: मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, अवैध हथियार के साथ 5 लोग गिरफ्तार - Bihar Crime News

बांका के शंभुगंज के वारसाबाद में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वेल्डिंग दुकान की आड़ में गन फैक्ट्री का धंधा चल रहा था. फिलहाल दुकान को सील करते हुए पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

बांका में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
बांका में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 10:07 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के ओड़सामोड़-कसबा मुख्य सड़क पर वारासाबाद गांव के तालाब के समीप पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश (Mini Gun Factory Exposed In Banka) किया है. जिसमें भारी मात्रा में पिस्टल, कारतूस सहित हथियार बनाने के मशीन को जब्त किया गया है. वहीं पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तारी में वेल्डिंग दुकान के संचालक दिनेश साह की पत्नी संजु देवी, मुंगेर के हजरतगंज के मोहम्मद फैजल, मो. आफरोज, मुंगेर गुलजार तालाब के सुखिया एवं बरथा के मो. नमीमउल्ला शामिल है.

ये भी पढ़ें- Katihar Crime News: कटिहार में हो रहा था अवैध हथियार का निर्माण, आरोपी मां-बेटा गिरफ्तार

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा: एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि छापामारी में उक्त स्थान से निर्मित एक और अर्धनिर्मित 11 पिस्टल, जिंदा कारतूस नौ, पिस्टल वैरल 20, मैगजीन दो, लेथ मशीन, ड्रील मशीन सहित अन्य कई सामान बरामद हुआ है. मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा कोलकता पुलिस द्वारा किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि कोलकता पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में युवक ने वारसाबाद से हथियार खरीदने की जानकारी दी. उक्त युवक के निशानदेही पर पुलिस तुरंत सक्रिय हुई.

पांच आरोपी गिरफ्तार: मंगलवार को एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने एसडीपीओ को इसकी कामन सौंप दिया. मंगलवार को एसडीपीओ के नेतृत्व में बांका के अलावे अमरपुर, फुल्लीडुमर और शंभुगज पुलिस ने वारासाबाद में दिनेश साह के वेल्डिंग दुकान को चारोतरफ से घेर लिया. उस वक्त दुकान संचालक दिनेश साह फरार था. मकान मालिक की पत्नी सहित पांच लोगों को दबोच लिया. यह कारखाना सीसीटीवी की निगरानी में सुरक्षित चल रहा था.

पुलिस ने दुकान किया सील: हथियार बनाने का खेल-वेल्डिंग दुकान के बाहर चारो तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. ताकि दुकान के अंदर बैठे बाहर के गतिविधि का पता चल सके. छापामारी के दौरान बिजली नहीं रहने के कारण अंदर बैठे लोगों को पुलिस के आने की भनक नहीं लग सकी. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. फिलवक्त दुकान को सील कर दिया गया है. साथ ही पुलिस जवानों की ड्यूटि लगा दी गई है.

बांका: बिहार के बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के ओड़सामोड़-कसबा मुख्य सड़क पर वारासाबाद गांव के तालाब के समीप पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश (Mini Gun Factory Exposed In Banka) किया है. जिसमें भारी मात्रा में पिस्टल, कारतूस सहित हथियार बनाने के मशीन को जब्त किया गया है. वहीं पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तारी में वेल्डिंग दुकान के संचालक दिनेश साह की पत्नी संजु देवी, मुंगेर के हजरतगंज के मोहम्मद फैजल, मो. आफरोज, मुंगेर गुलजार तालाब के सुखिया एवं बरथा के मो. नमीमउल्ला शामिल है.

ये भी पढ़ें- Katihar Crime News: कटिहार में हो रहा था अवैध हथियार का निर्माण, आरोपी मां-बेटा गिरफ्तार

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा: एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि छापामारी में उक्त स्थान से निर्मित एक और अर्धनिर्मित 11 पिस्टल, जिंदा कारतूस नौ, पिस्टल वैरल 20, मैगजीन दो, लेथ मशीन, ड्रील मशीन सहित अन्य कई सामान बरामद हुआ है. मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा कोलकता पुलिस द्वारा किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि कोलकता पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में युवक ने वारसाबाद से हथियार खरीदने की जानकारी दी. उक्त युवक के निशानदेही पर पुलिस तुरंत सक्रिय हुई.

पांच आरोपी गिरफ्तार: मंगलवार को एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने एसडीपीओ को इसकी कामन सौंप दिया. मंगलवार को एसडीपीओ के नेतृत्व में बांका के अलावे अमरपुर, फुल्लीडुमर और शंभुगज पुलिस ने वारासाबाद में दिनेश साह के वेल्डिंग दुकान को चारोतरफ से घेर लिया. उस वक्त दुकान संचालक दिनेश साह फरार था. मकान मालिक की पत्नी सहित पांच लोगों को दबोच लिया. यह कारखाना सीसीटीवी की निगरानी में सुरक्षित चल रहा था.

पुलिस ने दुकान किया सील: हथियार बनाने का खेल-वेल्डिंग दुकान के बाहर चारो तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. ताकि दुकान के अंदर बैठे बाहर के गतिविधि का पता चल सके. छापामारी के दौरान बिजली नहीं रहने के कारण अंदर बैठे लोगों को पुलिस के आने की भनक नहीं लग सकी. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. फिलवक्त दुकान को सील कर दिया गया है. साथ ही पुलिस जवानों की ड्यूटि लगा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.