बांका: बिहार के बांका जिले में भोज खाकर लौट रहे युवक पर अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना बाराहाट थाना (Barahat Police Station) अंतर्गत कचमचिया के पातर टोला में रविवार देर रात की है. परिजन युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचे, जहां मौजूद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. युवक के पेट में फंसी गोली का मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन नहीं होने के कारण उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
पढ़ें-बांका में जमीन विवाद: दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग.. युवक के सिर में फंसी गोली
"पुरानी रंजिश के कारण अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घायल केदार ने अपराधियों की पहचान कर सभी का नाम पुलिस को बताया है. पुलिस लगातार आरोपितों के घर छापेमारी कर रही है. प्रारंभिक जांच में हमला के पीछे आपसी रंजिश की बात आ रही है. गोतिया में इसके परिवार के सदस्यों द्वारा पूर्व में किसी की हत्या कर दी गई थी. संभावना जतायी जा रही है कि प्रतिशोध में मृतक के पुत्र ने जवान होने के बाद इस घटना को अंजाम दिया है."-अनिल कुमार साव, थानाध्यक्ष
गोलीबारी के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौलः घायल की पहचान कचमचिया पातर टोला निवासी केदार पंजियारा के रूप में की गयी है. इधर घटना को लेकर स्थानीय पुलिस जांच में जुट गयी है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आखिर अपराधियों ने केदार को अपना निशाना क्यों बनाया. स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार गोली जख्मी केदार पंजियारा के पेट में जाकर फसी हुई है. गंभीर स्थिति में उसे पीएमसीएच में उसे भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है. वहीं गांव में गोलीबारी को लेकर अफरा-तफरी का माहौल है.
पढ़ें-बांका : लूट में असफल नकाबपोश बदमाशों ने शिक्षक को मारी गोली